UP: यूपी के इस शहर से नए साल में नवी मुंबई के लिए नियमित उड़ान, दिल्ली-लखनऊ के लिए भी हवाई सफर

नए साल में बरेली-नवी मुंबई के बीच नियमित उड़ान शुरू हो जाएगी। इस संबंध में सिविल एन्क्लेव बरेली और एयर इंडिया एक्सप्रेस के बीच अनुबंध हो गया है। नवी मुंबई एयरपोर्ट पर स्लॉट के साथ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) भी मिल गया है। बरेली-नवी मुंबई-बरेली के बीच 180 सीटर एयरक्राफ्ट प्रतिदिन उड़ान भरेंगे। इसके साथ ही बरेली-कुशीनगर के बीच उड़ान का रास्ता भी साफ हो गया है। दिसंबर तक एनओसी मिलने की उम्मीद है। इस रूट पर जेट एयरविंग्स 88 सीटर विमान के जरिये हवाई सेवा उपलब्ध कराएगा। बरेली एयरपोर्ट से फिलहाल सप्ताह में तीन दिन बंगलूरू और चार दिन मुंबई के लिए उड़ान होती है। यात्रियों के दबाव के कारण मुंबई रूट पर इंडिगो एयरलाइंस ने हाल ही में 180 सीटर एयरक्राफ्ट के स्थान पर 232 सीटर एयर बस ए-321 की उड़ान शुरू की है। यह उड़ान बरेली से अंधेरी एयरपोर्ट के बीच होती है। यहां से नवी मुंबई के लिए यात्रियों को 60 किमी तक अतिरिक्त सफर करना होता है। बरेली-नवी मुंबई के बीच नियमित उड़ान शुरू होने के बाद यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 02:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: यूपी के इस शहर से नए साल में नवी मुंबई के लिए नियमित उड़ान, दिल्ली-लखनऊ के लिए भी हवाई सफर #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Flights #BareillyToMumbaiFlight #BareillyAirport #SubahSamachar