Amroha News: रजिस्ट्री दफ्तर का सर्वर ठप, आज भी नहीं होंगे बैनामे
अमरोहा। रजिस्ट्री दफ्तर का सर्वर अपडेट होने के चलते मंगलवार को जिले के चारों निबंधन कार्यालयों में बैनामों का कार्य प्रभावित रहा। इसके चलते लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। जनपद में एक दिन में करीब 150 बैनामे होते हैं। विभाग के अफसरों के मुताबिक मंगलवार को भी बैनामे नहीं हो सकेंगे।निबंधन विभाग के एआईजी स्टांप के अनुसार स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल के लिए इस्तेमाल होने वाले एनआईसी द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर को नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड में बदला जा रहा है। महानिरीक्षक निबंधन लखनऊ नेहा शर्मा की ओर से इसकी सूचना सभी निबंधन कार्यालयों को दी गई थी। सर्वर अपडेट करने की यह प्रक्रिया शनिवार (आठ नवंबर) को शुरू हुई थी जो 11 नवंबर तक रहेगी। आठ नवंबर को शनिवार व नौ का रविवार होने के कारण लोगों को परेशानी नहीं हुई। हालांकि, सोमवार को रजिस्ट्री कराने के लिए पहुंचे लोगों को मायूसी हाथ लगी और उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। रोजाना लोगों से गुलजार रहने वाले चारों उपनिबंधन कार्यालय सर्वर अपडेशन के कारण सोमवार को सूने पड़े रहे। बैनामे कराने के लिए पहुंचने वाले लोगों को मायूस होकर लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा।रोजाना होती हैं लगभग 150 रजिस्ट्रीजिले में अमरोहा, नौगांवा सादात, मंडी धनौरा में निबंधन कार्यालय स्थित हैं जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्री कराने के लिए पहुंचते हैं। विभागीय आंकड़ों की मानें तो रोजाना सभी निबंधन कार्यालयों में लगभग 150 रजिस्ट्री होती हैं लेकिन दो दिन कार्यालयों में काम न होने के कारण लोगों को अभी इंतजार करना होगा। जिससे कार्यालय में रजिस्ट्री का काम शुरू होने पर भीड़ बढ़ने की संभावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है।- पूरे प्रदेश के निबंधन कार्यालयों में अपडेशन का काम चल रहा है। इसकी सूचना पहले ही प्रसारित करा दी गई थी। सर्वर अपडेशन का काम पूरा होने पर बुधवार से रजिस्ट्री का कार्य शुरू हो जाएगा। - अनूप कुमार सिन्हा, एआईजी स्टांप
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 02:49 IST
Amroha News: रजिस्ट्री दफ्तर का सर्वर ठप, आज भी नहीं होंगे बैनामे #RegistryOfficeServerDown #DeedsWillNotBeExecutedEvenToday #SubahSamachar
