GST: 80 करोड़ की टैक्स चोरी में 50 बोगस फर्मों का पंजीकरण रद्द, अलीगढ़ जोन की सभी 20 हजार फर्मों की होगी जांच

केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) विभाग ने संदिग्ध लेनदेन और फर्जीवाड़े में लिप्त पाई गईं 50 बोगस फर्मों के पंजीकरण रद्द कर दिए हैं। इन फर्मों ने फर्जी बिल बनाकर 80 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है। अभी विभाग की ओर से इनकी जांच जारी है। यह कार्रवाई राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग द्वारा सौंपी गई सूची के बाद की गई गहन जांच के बाद हुई है। अलीगढ़ जोन में 20 हजार फर्म सीजीएसटी में पंजीकृत हैं। यह वह फर्म होती हैं जो केवल राज्य के अंदर ही कारोबार करती हैं। एसजीएसटी विभाग ने अपनी स्क्रूटनी के दौरान ऐसी फर्मों को सूचीबद्ध किया था, जिनके लेनदेन, रिटर्न आदि संदिग्ध लग रहे थे। इन फर्मों के लेनदेन में संदिग्ध गतिविधियां पाए जाने पर, आगे की कार्रवाई के लिए इनकी सूची सीजीएसटी को सौंप दी थी। एसजीएसटी के भेजे गए केसों की रिपोर्ट पर हमने 50 बोगस फर्मों के पंजीकरण रद्द किए हैं। यह फर्म जमीन पर है हीं नहीं। यह बिना कारोबार के केवल फर्जी इनवाइस जारी कर रही थीं। इसका इस्तेमाल ट्रांसपोर्ट के लिए किया जा रहा था। इन फर्मों के साथ उन ट्रांसपोर्ट तक तक भी पहुंचा जा रहा है जहां यह इनवाइस इस्तेमाल हुए। - डॉल्टन फ्रांसिस फोर्ट, सहायक आयुक्त, सीजीएसटी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 13:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




GST: 80 करोड़ की टैक्स चोरी में 50 बोगस फर्मों का पंजीकरण रद्द, अलीगढ़ जोन की सभी 20 हजार फर्मों की होगी जांच #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #Cgst #FirmRegistrationCancellation #BogusFirms #GstAligarh #AligarhNews #SubahSamachar