रेडमी ने होली पर लॉन्च किया Redmi 10 का नया कलर वेरियंट, डिजाइन भी है शानदार, जानें फीचर्स और कीमत
रेडमी ने होली पर Redmi 10 के लिए एक नया कलर वेरिएंट पेश कर दिया है। स्मार्टफोन कंपनी ने बुधवार को भारत में Redmi 10 का नया सनराइज ऑरेंज कलर वेरिएंट लॉन्च किया है। इस फोन को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। फोन मौजूदा Redmi 10 के समान फीचर्स के साथ आता है। रेडमी 10 में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा है। रेडमी के इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2023, 12:51 IST
रेडमी ने होली पर लॉन्च किया Redmi 10 का नया कलर वेरियंट, डिजाइन भी है शानदार, जानें फीचर्स और कीमत #Gadgets #National #Redmi10SunriseOrange #Redmi10 #Redmi #SubahSamachar