Red Fort Blast: जमात से मिले 40 लाख को लेकर उमर-मुजम्मिल में बढ़ा था तनाव, दोनों में चल रही थी तनातनी

दिल्ली में 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट में शामिल सुसाइड बॉम्बर डॉ. उमर और डॉ. मुजम्मिल के बीच जमात से मिले करीब 40 लाख रुपये को लेकर गंभीर विवाद हो गया था। सूत्रों के मुताबिक आतंक के फरीदाबाद मॉड्यूल को मजबूत करने के लिए यह रकम भेजी गई थी लेकिन इसके उपयोग को लेकर दोनों के बीच लगातार तनातनी बनी रही। जानकारी के अनुसार उमर, मुजम्मिल और शाहीन इन तीनों ने मिलकर करीब 26 लाख रुपये की रकम हथियारों और विस्फोटक सामग्री की खरीद पर खर्च की थी। इसी खर्च के बंटवारे और बची हुई रकम के हिसाब को लेकर उमर और मुजम्मिल के बीच तनाव गहरा गया था। मामले की जांच एनआईए सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलग-अलग पहलुओं से कर रही हैं। इस कड़ी में डॉक्टर मुजम्मिल, डॉक्टर शाहीन और अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर स्थित मस्जिद के मौलवी इस्तियाक को गिरफ्तार किया जा चुका है।सूत्र बताते हैं कि जमात से प्राप्त धनराशि में हुए कथित हेरफेर को लेकर ही मुजम्मिल और उमर के बीच मनमुटाव पैदा हुआ था जो बाद में गंभीर विवाद का रूप ले लिया। पुलिस का जांच अभियान जारी हाई अलर्ट के बाद से ही फरीदाबाद में निरंतर कांबिंग अभियान जारी है। इसके अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस द्वारा थाना स्तर पर धार्मिक स्थल, किरायेदार, पुरानी कार खरीदने बेचने वालों, होटल, साइबर कैफे, सिम खरीदने बेचने वालों आदि पर जांच की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को थाना डबुआ, बीपीटीपी, खेड़ी पुल, थाना आदर्श नगर व एसडीएम नगर क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई। इस दौरान थाना डबुआ की टीम ने अभिषेक कुमार निवासी गांव दिगवा दिगोली जिला भोपाल गंज हाल डबुआ कालोनी के पास अवैध 48 पव्वे देशी शराब व एक अन्य शेखर निवासी डबुआ कॉलोनी के पास 7 बोतल व 32 पव्वा अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एआई से बने वीडियो दिखाकर बरगलाते हैं हैंडलर वर्ष 2018 के बाद से आतंकी समूहों ने रणनीतिक स्तर पर बदलाव किया है। ये समूह डिजिटल मंचों के जरिये लोगों की भर्ती करने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, भर्ती के इच्छुक लोगों को टेलीग्राम जैसे एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप पर निजी ग्रुप में जोड़ा जाता है। फिर उन्हें एआई से बनी वीडियो सामग्री दिखाकर बरगलाया जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 03:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Red Fort Blast: जमात से मिले 40 लाख को लेकर उमर-मुजम्मिल में बढ़ा था तनाव, दोनों में चल रही थी तनातनी #CityStates #DelhiNcr #Delhi #RedFortBlast #SubahSamachar