हिमाचल में बारिश का रेड अलर्ट: कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद; मनाली नहीं जा सके CM; चंबा में फंसे 1500 यात्री
हिमाचल प्रदेश में कल भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, चम्बा, कांगड़ा, मंडी, ऊना, कुल्लू और मनाली सब डिवीजन में सभी शिक्षण संस्थानों में एक अगस्त की छुट्टी घोषित कर दी गई है। इसे लेकर जिलों के डीसी ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी व निजी महाविद्यालय, नर्सिंग संस्थान, पॉलीटेक्निक कॉलेज, आईटीआई, व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। हालांकि आवासीय महाविद्यालय और मेडिकल/स्वास्थ्य संस्थान इस आदेश से बाहर रहेंगे। कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने अपील की कि भारी वर्षा के दौरान लोग अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। हालांकि विद्यार्थियों को छुट्टी दी गई है, लेकिन शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ को पूर्व निर्धारित आदेशों के अनुसार संस्थानों में उपस्थित रहना होगा। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 21:06 IST
हिमाचल में बारिश का रेड अलर्ट: कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद; मनाली नहीं जा सके CM; चंबा में फंसे 1500 यात्री #CityStates #Shimla #Imd #HimachalRains #SchoolClosed #SubahSamachar