Himachal News: एम्स बिलासपुर में 90 फैकल्टी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, इस दिन तक करना होगा ऑनलाइन आवेदन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर ने विभिन्न फैकल्टी पदों को भरने के लिए बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। संस्थान की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार कुल 90 पदों पर सीधी भर्ती, प्रतिनियुक्ति अथवा अनुबंध के आधार पर नियुक्तियां की जाएंगी। जारी अधिसूचना के अनुसार एम्स बिलासपुर में कुल 90 पदों में से 22 प्रोफेसर, 14 एडिशनल प्रोफेसर, 15 एसोसिएट प्रोफेसर और 39 असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं। ये सभी पद ग्रुप-ए श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। इन पदों में से अनारक्षित वर्ग के लिए 21, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए पांच, अनुसूचित जाति के लिए 21, अनुसूचित जनजाति के लिए नौ और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 34 पद निर्धारित किए गए हैं। पात्र उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे विस्तृत शर्तें और आवेदन पत्र एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsbilaspur.edu.in से डाउनलोड करें। आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। बताते चलें कि इन नियुक्तियों के बाद एम्स बिलासपुर में विशेषज्ञ डॉक्टरों और प्रोफेसरों की संख्या बढ़ेगी, जिससे संस्थान की चिकित्सा व शिक्षण सेवाएं और अधिक मजबूत होंगी। इससे न केवल मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी बल्कि एम्स में मेडिकल शिक्षा का स्तर भी और ऊंचा होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2025, 20:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: एम्स बिलासपुर में 90 फैकल्टी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, इस दिन तक करना होगा ऑनलाइन आवेदन #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Bilaspur #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar