Roorkee News: अधीनस्थ चयन आयोग की भर्ती से आयोग पर भी लग गया दाग

भर्ती घोटालों से बदनाम हो चुके उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के बाद अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पर भी दाग लग गया है। लोक सेवा आयोग के इतिहास में पहली बार पेपर लीक का मामला सामने आया है।राज्य गठन के बाद 15 मई 2001 को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग बनाया गया। पहले इसे गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के परिसर एक भवन में चलाया गया। बाद में आयोग की ओर से अपना परीक्षा भवन भी तैयार किया गया। आयोग अब कई परीक्षाएं संपन्न करा चुका है।लेकिन उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कराई गई परीक्षाओं में भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ होने से लोक सेवा आयोग को भर्ती परीक्षाएं कराने का जिम्मा दिया गया। इस साल की पहली ही वह भी अधीनस्थ चयन की परीक्षा में फेल होने से लोक सेवा आयोग के लिए शेष परीक्षाएं करानी चुनौती है। अब अभ्यर्थियों का विश्वास जीतना बड़ी बात होगी। ऐसे में अब देखना यह होगा कि लोक सेवा आयोग निष्पक्षता बनाए रखने के लिए क्या कदम उठाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee News: अधीनस्थ चयन आयोग की भर्ती से आयोग पर भी लग गया दाग #SubordinateSelection #SubahSamachar