Shamli News: जेल जाने वाले अपराधियों का अंगुली के निशान और फोटो सहित होगा रिकार्ड तैयार

- केंद्र सरकार ने अपराधियों की शिनाख्त अधिनियम 2022 के तहत नेशनल आइडेंटिफिकेशन सिस्टम की शुरूआत की- जनवरी माह में जेल जाने वाले 44 अपराधियों के फिंगर प्रिंट व डाटा किया अपलोडसंवाद न्यूज एजेंसीकैराना। विभिन्न अपराधों में कोर्ट द्वारा न्यायिक हिरासत में जेल भेजने से पहले पुलिस अपराधियों के फिंगर प्रिंट, फोटो, पता व अन्य जानकारी नेशनल आईडेंटिफिकेशन सिस्टम पर अपलोड करेगी। जिससे किसी भी अपराधी की पहचान एक क्लिक में ली जा सके। इसके लिए कैराना स्थित कोर्ट से जेल जाने वाले अपराधियों के डाटा एकत्र करने के लिए कोतवाली में सिस्टम चालू कर दिया गया है। अकेले जनवरी माह में अब तक 44 अपराधियों का डाटा अपलोड किया जा चुका है।केंद्र सरकार ने डाटा एकत्र करने के लिए अपराधियों की शिनाख्त अधिनियम 2022 के तहत नेशनल आईडेंटिफिकेशन सिस्टम की शुरूआत की है। इसके लिए कोतवाली में एक ऑफिस बनाया गया है। ऑफिस में प्रभारी एसआई अंजू रानी की तैनाती की गई। जबकि सिस्टम की ऑपरेटिंग हेड कांस्टेबल अभिषेक कर्णवाल कर रहा है। केंद्र सरकार ने पूरे भारत में अपराधियों का डाटा व पहचान रखने के लिए यह सिस्टम लगाया गया है। इसके अंतर्गत जनपद के सभी थानों से अपराधिक मामलों में पुलिस अपराधियों को कोर्ट में पेश करती है। जिन अपराधियों को कोर्ट जमानत नहीं देती और जेल भेज देती है। उन अपराधियों को जेल भेजने से पहले कैराना स्थित आफिस में लाया जा रहा है। यहां पर अपराधी का नाम पता, पिता व माता का नाम, कोर्ट में पेश करने वाले थाने का नाम, अपराध संख्या व अपराध की धारा के अलावा अपराधी का फोटो व दोनों हाथों की सभी 8 अंगुलियों व दोनों अंगूठों के फिंगर प्रिंट लिए जाते हैं। एक बार जेल जाने वाले अपराधी का डाटा हमेशा के लिए केंद्र सरकार की साइट पर सुरक्षित हो जाता है। ऐसे अपराधी अगर हजारों मील दूर पकड़े जाते हैं, तो सिस्टम पर फिंगर प्रिंट सर्च करके उसका पूरा लेखा-जोखा पुलिस को मिल जाएगा। जिससे अपराधी के विरुद्ध किसी भी स्टेट की पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर सकेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 18:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: जेल जाने वाले अपराधियों का अंगुली के निशान और फोटो सहित होगा रिकार्ड तैयार #RecordWillBePreparedWithFingerprintsAndPhotosOfCriminalsGoingToJail #SubahSamachar