Everest: 'अगले साल फिर एवरेस्ट फतह करूंगा, 20 बार चढ़ने का है लक्ष्य', रिकॉर्ड तोड़ने वाले केंटन कूल का दावा

ब्रिटिश पर्वतारोहीकेंटन कूल ने 19वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की, गैर-शेरपा गाइड की तरफ से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर सबसे अधिक बार चढ़ने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके बाद मंगलवार को पहाड़ से लौटने पर उन्होंने कहा कि वे अपने अगली चढ़ाई की योजना बना रहे हैं। बता दें कि,दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के 51 वर्षीय केंटन कूल ने रविवार को 8,849 मीटर की चोटी पर चढ़ाई की और फिर अपने ग्राहकों के साथ नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी। यह भी पढ़ें - Waqf Case: केंद्र की सुप्रीम कोर्ट से अपील- अंतरिम आदेश के लिए सुनवाई इन तीन मुद्दों तक ही सीमित रखें 2004 से लगातारएवरेस्ट फतह कर रहेकेंटन कूल केंटन कूल ने पहली बार 2004 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी और तब से वे लगभग हर साल ऐसा करते आ रहे हैं।वह 2014 में एवरेस्ट पर चढ़ने में असमर्थ रहे थे क्योंकि उस साल 16 शेरपा गाइडों के हिमस्खलन में मारे जाने के बाद सीजन में चढ़ाई को रद्द कर दिया गया था। वहीं साल 2015 में जब भूकंप के कारण हिमस्खलन हुआ जिसमें 19 लोग मारे गए थे। जबकि कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 का चढ़ाई सत्र को भी रद्द कर दिया गया था। यह भी पढ़ें - Monsoon Alert: समय से पहले केरल में दस्तक दे सकता है मानसून; अगले 4-5 दिनों में मिल सकती है खुशखबरी नेपाली शेरपा गाइड ने 30 बार कीएवरेस्ट पर फतह बता दें कि, केवल नेपाली शेरपा गाइड ने ब्रिटिश पर्वतारोही गाइड केंटन कूल से अधिक बार चोटी पर चढ़ाई की है। नेपाली शेरपा गाइड कामी रीता ने माउंट एवरेस्ट पर सबसे अधिक 30 बार चढ़ाई की है, जो वर्तमान में भी पहाड़ पर हैं और अगले कुछ दिनों में चढ़ाई करने की उम्मीद है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 20, 2025, 14:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Everest: 'अगले साल फिर एवरेस्ट फतह करूंगा, 20 बार चढ़ने का है लक्ष्य', रिकॉर्ड तोड़ने वाले केंटन कूल का दावा #World #National #BritishClimber #KentonCool #MountEverest #Non-sherpaGuide #Mountain #Kathmandu #Avalanche #ClimbingSeason #SubahSamachar