Pithoragarh News: फलों का रिकार्ड उत्पादन, घाटे का सौदा

पिथौरागढ़। गर्खा क्षेत्र के किसानों के लिए इस बार संतरे, माल्टा और चूख का उत्पादन घाटे का सौदा साबित हो रहा है। कनालीछीना विकासखंड के बाराकोट क्षेत्र में बनाए गए कोल्ड स्टोर में ताले लगे हैं। इसमें अब तक विद्युत कनेक्शन भी नहीं दिया गया है। भंडारण की उचित व्यवस्था नहीं होने से सिटरस फल खराब हो रहे हैं और किसानों को इन फलों का उचित मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है।सीएम बीएडीपी योजना के तहत कनालीछीना ब्लॉक अंतर्गत बाराकोट के मझेड़ा में 2020-21 में 20 लाख रुपये की लागत से बने कोल्ड स्टोरेज में न तो कोई उपकरण लगाए हैं और न अब तक विद्युत कनेक्शन ही दिया गया है। कोल्ड स्टोर का अब तक लोकार्पण भी नहीं हो पाया है जिससे यह किसानों के काम नहीं आ रहा है। भंडारण की व्यवस्था नहीं होने से सिटरस फल या तो पेड़ों पर ही खराब हो रहा है या फिर बंदर, लंगूर, जंगली सुअर इन फलों को बर्बाद कर रहे हैं।गर्खा क्षेत्र में इस वर्ष सिटरस फलों का रिकार्ड उत्पादन हुआ है। यहां 500 से अधिक किसान फलों का उत्पादन कर रहे हैं। बावजूद इसके सरकार और स्थानीय प्रशासन ने किसानों से सिटरस फलों को खरीदने के लिए कोई पहल नहीं की है।सिटरस फलों को बाजार उपलब्ध कराने की मांगपिथौरागढ़। किसानों ने उद्यान विभाग से सिटरस फलों को बाजार उपलब्ध कराने की मांग की है। कहा कि बाजार नहीं मिलने से हर वर्ष काफी संख्या में फल बगीचों में ही बर्बाद हो जाते हैं। किसान नंदन सिंह कन्याल, कमलेश सिंह कन्याल, प्रेम सिंह कन्याल, माधो सिंह कन्याल, हरीश भट्ट, सुभाष कुमार, अनिल कुमार, आनंद भट्ट, टीकाराम जोशी का कहना है कि एक तरफ सरकार स्वरोजगार के लिए प्रचार-प्रसार कर रही है वहीं किसानों की कोई सुध नहीं ली जा रही है। संवाद गर्खा क्षेत्र में फल प्रसंस्करण इकाई खोलने की मांगपिथौरागढ़। किसानों ने सरकार से गर्खा क्षेत्र में फल प्रसंस्करण इकाई खोलने की मांग की है जिससे वह फलों का जूस, जैम, जैली, अचार और अन्य उत्पाद बना सकें। किसान कमलेश कन्याल का कहना है कि अगर फल प्रसंस्करण इकाई खुल जाती है तो लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही पलायन भी रुकेगा। संवाद सिटरस फलों को किसान स्थानीय स्तर पर ही बेच रहे हैं। फिलहाल किसानों के सिटरस फलों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए कोई योजना नहीं है। -त्रिलोकी राय, जिला उद्यान अधिकारी पिथौरागढ़।सीएम बीएडीपी योजना के तहत पाली, बाराकोट और पीपली क्षेत्र में कोल्ड स्टोर का निर्माण किया गया है जिसमें विद्युत कनेक्शन लगाने के बाद उस क्षेत्र की महिला स्वयं सहायता समूह को हस्तांतरित किया जाना है। कोल्ड स्टोरों के बारे जानकारी जुटाई जा रही है। -जगदीश प्रसाद, खंड विकास अधिकारी कनालीछीना। गर्खा क्षेत्र में फलों से लदा माल्टा का पेड़। संवाद न्यूज एजेंसी- फोटो : PITHORAGARH

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 22:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Pithauaragarh News



Pithoragarh News: फलों का रिकार्ड उत्पादन, घाटे का सौदा #PithauaragarhNews #SubahSamachar