Hathras News: श्री दाऊजी महाराज मेला में तेज बारिश से रिसीवर शिविर का टेंट गिरा, मची भगदड़, दो बच्चे चोटिल

हाथरस के श्री दाऊजी महाराज मेला में उस समय भगदड़ का माहौल बन गया, जब तेज बारिश और हवा से रिसीवर शिविर का टेंट गिर गया। उस समय वहां पर बच्चों का कार्यक्रम चल रहा था। हादसे में अतिथि और बच्चे चपेट में आए हैं। बताया जा रहा है कि दो बच्चे चोटिल हुए हैं। 1 सितंबर को श्री दाऊजी महाराज मेला में रिसीवर शिविर के अंदर बच्चों का नृत्य-संगीत और गायन प्रतियोगिता का कार्यक्रम चल रहा था। वहां अतिथि बतौर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन आशीष शर्मा व महिला आयोग की सदस्य मौजूद थीं। कार्यक्रम में 400 के करीब बच्चे और अभिभावक पंडाल में बच्चों की प्रस्तुतियों का आनंद ले रहे थे। तेज बारिश और हवा के कारण रिसीवर शिविर का टेंट अचानक गिर गया। टेंट गिरते ही वहां भगदड़ मच गई। टेंट में अतिथि, बच्चे और अभिभावक दब गए। मेला में हादसे की सूचना पर एंबूलेंस पहुंची। साथ ही सीओ और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे। बच्चों और अभिभावकों को टेंट से बाहर निकाला गया। अतिथियों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान दो बच्चे चोटिल हुए, जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 14:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras News: श्री दाऊजी महाराज मेला में तेज बारिश से रिसीवर शिविर का टेंट गिरा, मची भगदड़, दो बच्चे चोटिल #CityStates #Hathras #UttarPradesh #ShreeDaujiMaharajMelaHathras #ReceiverCampTentCollapsed #HeavyRain #HathrasNews #SubahSamachar