Noida News: दोस्त के फोन से आया मदद का संदेश और भेज दिए 46000
दोस्त के फोन से आया मदद का संदेश और भेज दिए 46000 पीड़ित ने नॉलेज पार्क थाने में दर्ज कराया साइबर ठगी का मुकदमा माई सिटी रिपोर्टर ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाने में एक व्यक्ति ने 46 हजार रुपये ठगने का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि साइबर ठग ने उनकी जानने वाली महिला डॉक्टर का फोन हैक कर संदेश भेजकर जरूरी मदद मांगी। जिस पर पीड़ित ने 46 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए, जब फिर से संदेश आया तो ठगी का पता चला। सेक्टर जीटा वन स्थित एटीएस डोलसे में रहने वाले सुमित ने मामला दर्ज कराकर पुलिस को बताया कि 17 सितंबर को अपने कार्यालय में काम कर रहे थे। तभी मोबाइल पर जानने वाली महिला डॉक्टर शैलप्रिया के नंबर से व्हाट्सएप पर संदेश आया। जिसमें बेहद जरूरी पैसों की बात लिखकर मांग की गई। संदेश पर यकीन कर उसे 46 हजार रुपये यूपीआई से ट्रांसफर कर दिए। मोबाइल पर आए संदेश में पैसे भेजने के लिए दूसरा नंबर दिया गया था, पैसे भेजने के बाद फिर संदेश आया। उसमें और पैसों की मांग की गई। शक होने पर उसने पता किया तो पता चला कि डॉक्टर के नंबर से अन्य को भी पैसों की मदद का संदेश भेजा गया है। पीड़ित ने ऑनलाइन साइबर सेल में मामला दर्ज कराया। नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 18:20 IST
Noida News: दोस्त के फोन से आया मदद का संदेश और भेज दिए 46000 #ReceivedAMessageOfHelpFromAFriend'sPhoneAndSent46000 #SubahSamachar
