रियासी में तबाही: चार घंटे तक सांसों को तरसती रहीं पांच बच्चों सहित 7 जिंदगियां...मिट्टी-पत्थर के मलबे में दबे
रियासी के बद्दर में शनिवार सुबह हुए हादसे में सात जिंदगियां चार घंटे मिट्टी के मलबे में दबने से सांसें लेने को तरसती रहीं। बारिश से पहाड़ी के ऊपर से आए मलबे ने नजीर अहमद के दो कमरे वाले कच्चे मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया और परिवार की जान ले ली। मकान पर मलबा आने की घटना सुबह दो से तीन बजे के बीच की बताई जाती है। उस समय नजीर अहमद पत्नी बजीरा व पांच बच्चों के साथ कच्चे कमरे में सो रहा था। पहाड़ी से आए मलबे का कहर कमरे पर बरपा और उसमें सोए सभी लोग मिट्टी, पत्थर व लकड़ियों के नीचे दब गए। घटना का पता गांव के लोगों को सुबह सात बजे चला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 10:47 IST
रियासी में तबाही: चार घंटे तक सांसों को तरसती रहीं पांच बच्चों सहित 7 जिंदगियां...मिट्टी-पत्थर के मलबे में दबे #CityStates #Jammu #ReasiLandslide #SubahSamachar