Jind News: दुकान के सामने खड़ी रीपर मशीन चोरी
जींद। पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव जामनी में एक दुकान के बाहर से अज्ञात लोग रीपर मशीन चोरी कर ले गए। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जामनी निवासी इंद्र सिंह ने पुलिस एफआईआर में बताया कि उसने जामनी रोड पर दुकान की हुई है। 25 अगस्त रात को वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। दुकान के सामने एक रीपर मशीन खड़ी कर रखी थी। अगले दिन जब वह दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान के सामने खड़ी रीपर मशीन वहां नहीं थी। उसे आसपास रीपर के बारे में पूछा, लेकिन कहीं भी उसके बारे में पता नहीं चला। इससे उसको करीब सवा लाख रुपये का नुकसान हो गया। पुलिस ने इस मामले मेंं अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:47 IST
Jind News: दुकान के सामने खड़ी रीपर मशीन चोरी #News #SubahSamachar