VIDEO: कुश्ती के अखाड़े में बदला रियल मैड्रिड बनाम बार्सिलोना फुटबॉल मैच, विनीशियस और डी जॉन्ग भिड़े, देखें
स्पैनिश लीग ला लिगा की लीडर टीम बार्सिलोना ने शुक्रवार को कोपा डेल रे के सेमीफाइनल के फर्स्ट लेग मैच में रियल मैड्रिड को हरा दिया। स्टाडियो सैंटिएगो बर्नाबू स्टेडियम में खेले गए मैच में बार्सिलोना के रॉबर्ट लेवानदॉस्की समेत कई स्टार खिलाड़ी चोट की वजह से नहीं खेल रहे थे। इसके बावजूद बार्सा की टीम रियल मैड्रिड पर हावी रही। पजेशन में डॉमिनेट करने के बाद भी मैड्रिड की टीम शॉट ऑन टारगेट लगाने में नाकामयाब रही। फर्स्ट लेग को 1-0 से जीतकर बार्सा की टीम अब दूसरे लेग में रियल मैड्रिड से कैंप नू में भिड़ेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 03, 2023, 22:55 IST
VIDEO: कुश्ती के अखाड़े में बदला रियल मैड्रिड बनाम बार्सिलोना फुटबॉल मैच, विनीशियस और डी जॉन्ग भिड़े, देखें #Football #Sports #International #RealMadridVsBarcelona #WrestlingMatch #ViniciusJunior #FrekieDeJong #WatchVideo #Video #RealMadrid #Barcelona #ElClassico #SubahSamachar