Baghpat News: अंग्रेजी में ध्यान से पढ़े व्याकरण, वर्तनी पर दें ध्यान

बागपत। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं नजदीक हैं। अब छात्रों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए कम समय बचा है। विशेषज्ञों का कहना है कि अंग्रेजी से विषय से डरनेे की जरूरत नहीं है। छात्र अंग्रेजी की तैयारी करते समय व्याकरण को ध्यानपूर्वक पढ़ें और वर्तनी पर अधिक ध्यान दें। व्याकरण पर पकड़ बनाने से अंग्रेजी विषय सरल हो जाएगा और तैयारी करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। हिंदी माध्यम से पढ़ाई होने के कारण यूपी बोर्ड के छात्रों को अंग्रेजी विषय कठिन लगता है। छात्रोंं को अंग्रेजी विषय की तैयारी करने में परेशानी होती है। व्याकरण की तैयारी करने से अंग्रेजी भाषा हिंदी से आसान हो जाएगी। कोई भी विषय कठिन या सरल हमारी तैयारी पर निर्भर करता है। तैयारी अच्छी होने पर विषय सरल हो जाएगा। परीक्षा की तैयारी करते समय घबराने के बजाए समय सारणी बनाकर अंग्रेजी विषय की तैयारी करने की सलाह दे रहे हैं। श्री यमुना इंटर कालेज के अंग्रेजी के शिक्षक संदीप जैन का कहना है कि परीक्षा की तैयारी करते समय सारणी जरूर तैयार करें। याद करने के स्थान पर लिखकर विषय का अभ्यास करने से तैयारी आसान हो जाएगी। अंग्रेजी की तैयारी करते समय अनुवाद, पत्र लेखन, पद या गद्य और व्याकरण की बेहतर तरीके से पढ़ें। परीक्षा में प्रश्नों का उत्तर निर्धारित समय और शब्दों में देने से अच्छेे अंक मिलते हैं। कठिन शब्दों के स्थान पर चलन में आने वाले शब्दों का प्रयोग अधिक से अधिक करना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 00:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: अंग्रेजी में ध्यान से पढ़े व्याकरण, वर्तनी पर दें ध्यान #ReadGrammarCarefullyInEnglish #PayAttentionToSpelling #SubahSamachar