RBI: एफडी पर मिल सकता है ज्यादा ब्याज, आरबीआई ने दिया संकेत

बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) करने वालों को ज्यादा ब्याज मिल सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपने मासिक बुलेटिन में कहा है कि बैंकों के बीच ब्याज दरों को लेकर प्रतिस्पर्धा दिख रही है। ऐसे में जमा का आधार बढ़ाने के लिए एक बार फिर ब्याज दर बढ़ा सकते हैं। केंद्रीय बैंक पिछले साल मई से इस साल फरवरी तक 2.5फीसदी की बढ़त रेपो दर में कर चुका है। आरबीआई अप्रैल के पहले हफ्ते में अपनी मौद्रिक नीति समिति की बैठक करेगा। इसमें एक बार फिर से रेपो दर को बढ़ाने का अनुमान है क्योंकि महंगाई दर अभी भी इसके दायरे से बाहर है। इससे रेपो दर 6.75फीसदी हो सकती है। ऐसे में बैंकों को कर्ज और जमा पर ब्याज दरें बढ़ाना पड सकता है। फिलहाल एफडी पर विभिन्न बैंक 8.50 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं। अदाणी समूह देश व विदेश में हवाईअड्डों पर लगाएगा बोली अदाणी समूह की अदाणी एयरपोर्ट्स आने वाले दिनों में देश-विदेश में और अधिक हवाईअड्डों के लिए बोली लगाएगी।कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अरुण बंसल ने बताया कि कंपनी हवाईड्डों की संख्या को बढ़ाना चाहती है। अगले कुछ सालों में एक दर्जन से अधिक एयरपोर्ट्स के निजीकरण की उम्मीद है, और हम इनकी बोली में भाग लेंगे। सेंटर फॉर एविएशन समिट में उन्होंने कहा, अदाणी एयरपोर्ट्स एक विमानन संस्थान स्थापित करने पर काम कर रहा है। पहले चरण के तहत, नवी मुंबई हवाई अड्डा दिसंबर 2024 तक ऑपरेशन (परिचालन) शुरू कर देगा। नवी मुंबई हवाई अड्डे के पहले चरण में यात्रियों को संभालने की क्षमता 2 करोड़ होगी। कंपनी के पास देश के 7 एयरपोर्ट हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 23, 2023, 05:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




RBI: एफडी पर मिल सकता है ज्यादा ब्याज, आरबीआई ने दिया संकेत #BusinessDiary #National #FdInterestRates #RbiSignals #BusinessNews #SubahSamachar