Himachal News: हिमाचल में आरबीआई के निर्देशों की अवहेलना, बैंक किसानों को नहीं दे रहे बगैर गारंटी कर्ज

हिमाचल प्रदेश में कई बैंक भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं। वह किसानों को बगैर गारंटी का कर्ज नहीं दे रहे हैं, जबकि आरबीआई के साफ निर्देश हैं कि किसानों से गारंटी लिए बिना उन्हें दो लाख रुपये तक का ऋण किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दिया जाए। एक ओर जहां भारतीय रिजर्व बैंक और नाबार्ड ने किसानों को अधिक से अधिक रियायती कर्ज देकर उनकी आर्थिकी को सुदृढ़ करने का बीड़ा उठाया है, वहीं कई बैंक शाखाएं अपनी शर्तों पर ही किसानों को कर्ज दे रही हैं। इसकी शिकायत राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति तक भी पहुंची है। समिति ने इस पर हैरानी जताई है। सभी बैंकों को आरबीआई के निर्देशाें पर ही किसानों को रियायती कर्ज देने के निर्देश दिए हैं। यह उल्लेखनीय है कि तीन लाख रुपये तक का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए चार प्रतिशत की दर से कर्ज दिया जा रहा है। बैंकों को बाकी का ब्याज किसानों की ओर से नाबार्ड देता है। मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने भी कहा है कि इस मामले का पता किया जाएगा और इस बारे में संबंधित प्राधिकारियों से बात की जाएगी। लच्छी राम ने 90 हजार का केसीसी बनाने का आवेदन किया तो गारंटर लाने को कहा ठियोग तहसील की एक बैंक शाखा में किसान लच्छी राम ने 90 हजार का केसीसी बनाने का आवेदन किया तो उन्हें इसके लिए गारंटर लाने को कहा गया। लच्छी राम ने एक अन्य केसीसी धारक को किसान बनाया तो ही उनका किसान क्रेडिट कार्ड बनाया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 17:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: हिमाचल में आरबीआई के निर्देशों की अवहेलना, बैंक किसानों को नहीं दे रहे बगैर गारंटी कर्ज #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar