Ranji Trophy: छह महीने बाद मैदान में लौटे जडेजा, 17 ओवर किए, पर नहीं मिला कोई विकेट
ऑफ स्पिनर अवनीश सुधा की शानदार गेंदबाजी के दम पर उतराखंड ने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी के पहले दिन हरियाणा के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। अवनीश ने 45 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे हरियाणा की टीम पहली पारी में छह विकेट पर 158 रन बना पाई। दिन का खेल खत्म होने के समय कपिल हुड्डा 42 रन बनाकर खेल रहे थे और उनके साथ सुमित कुमार (नाबाद 33 रन) मौजूद थे। यूपी और हिमाचल के मैच में सिर्फ 4.4 ओवर हुए उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी में मंगलवार को पहले दिन का खेल सिर्फ 4.4 ओवर ही पोया। दिन का खेल खत्म होने के समय हिमाचल प्रदेश ने बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए थे। सलामी बल्लेबाज इकांत सेन 12 और प्रशांत चोपड़ा तीन रन बनाकर खेल रहे थे। हिमाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। छह महीने बाद वापस लौटे जडेजा भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने करीब छह महीने के बाद क्रिकेट में वापसी कर ली है। वह घुटने की चोट के कारण करीब छह महीने तक क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ 17 ओवर किए, लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल पाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 08:39 IST
Ranji Trophy: छह महीने बाद मैदान में लौटे जडेजा, 17 ओवर किए, पर नहीं मिला कोई विकेट #CricketNews #International #RanjiTrophy #RavindraJadeja #SubahSamachar