ISSF World Championships: पहले ही दिन रविंदर सिंह ने रचा इतिहास, 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक
भारत के अनुभवी निशानेबाज रविंदर सिंह ने आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप (पिस्टल/राइफल) के पहले ही दिन देश का नाम रोशन कर दिया। उन्होंने 50 मीटर फ्री पिस्टल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता, जबकि टीम इवेंट में भारत ने रजत पदक हासिल किया। रविंदर ने जीता स्वर्ण जम्मू-कश्मीर के बिश्नाह कस्बे से ताल्लुक रखने वाले 29 वर्षीय रविंदर ने कुल 569 अंक बनाकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। दक्षिण कोरिया के किम चेयोंगयोंग ने 556 अंकों के साथ रजत पदक जीता, जबकि एंटोन एरिस्टारखोव ने समान अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया। रविंदर ने शुरुआत में 93 अंक से खेल की शुरुआत की, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने आगे के राउंड में 98, 94, 95, 93 और 96 का स्कोर किया, जिससे उनका कुल स्कोर 569 पर पहुंचा। इस स्पर्धा में कुल 47 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। टीम इवेंट में जीता रजत टीम इवेंट में भारत के रविंदर (569), कमलजीत (540) और योगेश कुमार (537) ने मिलकर 1646 अंक जुटाए और रजत पदक जीता। दक्षिण कोरिया ने 1648 अंकों के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, जबकि यूक्रेन ने 1644 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। यह रविंदर सिंह के करियर की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इससे पहले उन्होंने 2023 में बाकू में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। इस साल उन्होंने नेशनल गेम्स में भी 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 15:39 IST
ISSF World Championships: पहले ही दिन रविंदर सिंह ने रचा इतिहास, 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक #Sports #National #RavinderSingh #IssfWorldChampionships #SubahSamachar
