Ravi Mohan: पत्नी से अलगाव के बाद रवि मोहन ने गर्लफ्रेंड को भगवान का भेजा तोहफा कहा, भावुक हुईं केनिशा

हाल में साउथ एक्टर रवि मोहन ने चेन्नई में अपने होम बैनर रवि मोहन स्टूडियोज को लॉन्च किया। इस लॉन्च इवेंट पर उनके पैरेंट्स और गर्लफ्रेंड केनिशा भी नजर आईं। केनिशा इस स्टूडियो की को-फाउंडर भी हैं। इवेंट में रवि मोहन अपनी गर्लफ्रेंड को सराहाते नजर आए। रवि मोहन बोले- केनिशा भगवान का भेजा तोहफा है रवि मोहन ने इवेंट में फैंस से कहा, यह इवेंट केनिशा के बिना मुमकिन नहीं है। उन्होंने मेरे लिए ही पूरा इवेंट तैयार किया है। मुझे नहीं पता था कि इतने सारे लोग मेरे लिए आए थे। जब इंसान की जिंदगी मुश्किल हो जाती है, तो भगवान किसी भी रूप में कोई सॉल्यूशन भेजता है। मेरे लिए, वह तोहफा केनिशा है। काश हर किसी की जिंदगी में उनका जैसा कोई होता है। केनिशा इवेंट में रवि मोहन की ये बातें सुनकर काफी इमोशनल नजर आईं। केनिशा ने भी रवि मोहन के टैलेंट का जिक्र किया केनिशा ने भी इवेंट में कहा, मैं रवि मोहन स्टूडियोज के साथ काम करके गर्व महसूस कर रही हूं। अम्मा, अप्पा (रवि मोहन के माता-पिता) और मोहन राजा का बहुत-बहुत धन्यवाद। मेरे पास कोई नहीं था, लेकिन रवि ने मुझे बहुत सारे लोग दिए हैं। आप (रवि मोहन) सबसे मुश्किल तूफानों से घिरे हुए थे फिर भी आपने लोगों की जिंदगी को रोशन किया। अभी भी मेरे फोन में रवि मोहन की लिखी सात कहानियां हैं। वह बहुत ही सिंपल, टैलेंटेड इंसान हैं। रवि मोहन की पत्नी ने क्रिप्टिक पोस्ट साझा की हाल ही में गर्लफ्रेंड केनिशा फ्रांसिस के साथ रवि मोहन तिरुमाला मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। इनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। ऐसे में रवि मोहन की एक्स वाइफ ने इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट किया, जिसमें इनके मंदिर दर्शन पर तंज कसा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 21:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ravi Mohan: पत्नी से अलगाव के बाद रवि मोहन ने गर्लफ्रेंड को भगवान का भेजा तोहफा कहा, भावुक हुईं केनिशा #Entertainment #SouthCinema #National #RaviMohan #RaviMohanGirlfriend #KeneeshaaFrancis #SouthFilms #SubahSamachar