Ratlam News: बजाना के कब्रिस्तान में कब्र से छेड़छाड़, दफन व्यक्ति के अवशेष निकालने की आशंका
जिले के ग्राम बजाना में स्थित मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान में अज्ञात लोगों द्वारा एक कब्र के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। समाज जनों ने बाजना थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है कि अज्ञात लोगों द्वारा कब्र के साथ छेड़छाड़ का उसे पूरी तरह खोद कर खोल दिया गया है। समाज जनों और उसके परिजनों को कब्र में दफन व्यक्ति के शरीर के अवशेष अज्ञात लोगों द्वारा निकलने की आशंका है। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मुस्लिम समाज की तरफ से पुलिस थाने ओर दिए गए लिखित आवेदन में कहा गया है कि बजाना निवासी 37 वर्षीय मोहम्मद अंसार पिता मोहम्मद खान का 11 अप्रैल को इंतकाल हो गया था। उसी दिन इशा की नमाज के बाद रात 9:30 बजे मोहम्मद अंसार को बाजना स्थित मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान में दफनाकर कब्र बनाई गई थी। गत दिवस शाम करीब 7 बजे जब समुदाय के लोग फातेहा पढ़ने कब्रिस्तान पहुंचे तो वहां पाया कि मृतक मोहम्मद अंसार की कब्र खुदी हुई थी। कब्र पर लगाए गए लकड़ी के पटिए बाहर पड़े हुए था। कब्र में पानी भरा हुआ था। ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के 12 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट,अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक गिर सकता है पानी परिजनों और समुदाय के लोगों को शव के अवशेष अज्ञात लोगों द्वारा निकाले जाने की आशंका है। मृतक के अवशेष निकालने एवं कब्र के साथ छेड़खानी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई घटना ना हो सके । इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मुस्लिम समाज की तरफ से शिकायत मिली है, जिला प्रशासन को शिकायत से अवगत करा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 23:44 IST
Ratlam News: बजाना के कब्रिस्तान में कब्र से छेड़छाड़, दफन व्यक्ति के अवशेष निकालने की आशंका #CityStates #MadhyaPradesh #Ratlam #RatlamCemetery #BajanaCemetery #TamperingWithGraves #MuslimSocietyComplains #SubahSamachar