'मैं अब डरकर नहीं, सोच-समझकर फैसले लेती हूं', फिल्मों और करियर पर खुलकर बोलीं अभिनेत्री राशी खन्ना

हाल ही में राशी खन्ना फिल्म '120 बहादुर' में फरहान अख्तर के साथ नजर आईं। इस फिल्म में उन्होंने एक राजस्थानी किरदार निभाया, जिसे काफी सराहा गया। अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम करने के बाद अब वह लगातार नए और चैलेंजिंग किरदारों की तलाश में हैं। अमर उजाला से बातचीत में राशी ने अपने प्रोफेशनल सफर के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने बताया कि हर भाषा और संस्कृति को अपनाना उनके लिए कितना चुनौतीपूर्ण रहा। इसी बातचीत में उन्होंने टाइपकास्टिंग, स्क्रिप्ट सिलेक्शन और अपने ड्रीम रोल्स पर भी विचार साझा किए। अलग-अलग भाषाओं और संस्कृतियों के किरदार निभाना कितना चैलेंजिंग रहा मुझे लगता है कि ये एक ब्लेसिंग है कि मैं अलग-अलग भाषाओं और संस्कृतियों में किरदार निभाती हूं। चैलेंजिंग भी रहता है क्योंकि आसान नहीं होता। लेकिन मेरा मानना है कि यही एक्टर होने का सबसे दिलचस्प हिस्सा है। जब मैं सेट पर पहले दिन जाती हूं तो मुझे थोड़ी नर्वसनेस होती है। क्योंकि आपको पता होता है कि आप पर प्रेशर हैसही एक्सेंट देना है, सही इमोशन देना है और उस भाषा में ऑथेंटिक लगना भी जरूरी है। यह खबर भी पढ़ें:120 Bahadur Vs Masti 4 Box Office Collection:किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक मारी माजी जानें बुधवार की कमाई वहीं नर्वस एनर्जी मुझे ग्रो करने में मदद करती है। मैंने '120 बहादुर' में राजस्थानी किरदार निभाया। अपने अगले शो में मैं पंजाबी बनी और मैंने बंगाली लड़की का किरदार भी निभाया। हर बार पहला दिन सबसे चैलेंजिंग होता है। लेकिन धीरे-धीरे मैं किरदार में ढल जाती हूं। आज अगर आप मुझसे पूछें कि मैं कौन हूं तो शायद मैं खुद भी नहीं बता पाऊंगी। मुझे लगता है कि मैं सच्ची इंडियन हूँ क्योंकि मैंने इतने अलग-अलग रूप निभाए हैं। मेरे लिए ये चैलेंज से ज्यादा फिल्मों के जरिए मिली एक ब्लेसिंग है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 00:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'मैं अब डरकर नहीं, सोच-समझकर फैसले लेती हूं', फिल्मों और करियर पर खुलकर बोलीं अभिनेत्री राशी खन्ना #Bollywood #Entertainment #National #RashiKhanna #RaashiKhannaInterview #120BahadurMovie #FarhanAkhtar #RashiKhanna120BahadurRole #RashiKhannaRajasthaniCharacter #RashiKhannaNewFilm #SubahSamachar