Asia Cup T20: एशिया कप के लिए अफगानिस्तान टीम का एलान, रााशिद फिर बने कप्तान, स्क्वॉड में पांच फिरकी गेंदबाज
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम का एलान किया। टीम की कमान स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को सौंपी गई। यह स्क्वॉड स्पिनरों से भरा हुआ है, जिसमें कप्तान के साथ-साथ नूर अहमद, मुजीब-उर-रहमान, एएम गजनफर और अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 10:56 IST
Asia Cup T20: एशिया कप के लिए अफगानिस्तान टीम का एलान, रााशिद फिर बने कप्तान, स्क्वॉड में पांच फिरकी गेंदबाज #CricketNews #International #RashidKhan #ToCaptain #SpinHeavySquad #AsiaCupT202025 #SeeFullTeam #AfghanistanTeam #AfghanistanTeamForAsiaCup #AsiaCupT20 #SubahSamachar