Uttarakhand: कार्बेट टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ हॉफिंच पक्षी, इससे पहले केवल दो बार ही पीओके में रिपोर्ट हुआ

कार्बेट टाइगर रिजर्व में बेहद दुर्लभ हॉफिंच पक्षी देखा गया है। वन विभाग का दावा है कि इससे पहले वह केवल दो बार ही पीओके में रिपोर्ट हुआ है। पक्षी को देखे जाने को जैव विविधता की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।कार्बेट टाइगर रिजर्व जैव विविधता से भरपूर रहा है। यहां पर पिछले महीने ताइवान का एक ग्रुप आया था, उनके साथ बर्ड वॉचर भी थे। इन्होंने 22 नवंबर को ढेला रेंज के पास हॉफिंच पक्षी को देखा। इसके बाद जानकारी वन महकमे को मिली। कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला ने बताया कि यह जानकारी मिलने के बाद अगले दिन ही तत्काल विशेषज्ञ टीम नेचुरलिस्ट मनोज शर्मा के साथ भेजा गया। ये भी पढ़ेंUttarakhand Weather News:चार से बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार,प्रदेश भर में सूखी ठंड कर रही परेशान जहां पर पक्षी होने की सूचना दी गई थी, यह पक्षी वहीं पर दिखाई दिया है। टीम ने उसके फोटोग्राफ को खींचने के साथ अन्य डिटेल को जुटाया है। निदेशक बडोला कहते हैं कि इससे पहले यह पक्षी केवल दो बार ही अस्सी और नब्बे के दशक में पीओके में ही रिपोर्ट हुआ था। कार्बेट टाइगर रिजर्व में दिखाई देना एक अच्छा संकेत है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 11:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: कार्बेट टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ हॉफिंच पक्षी, इससे पहले केवल दो बार ही पीओके में रिपोर्ट हुआ #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #HawfinchBird #CorbettTigerReserve #DehradunNews #SubahSamachar