Lil Nas X: लॉस एंजेलिस की सड़कों पर अर्ध नग्न अवस्था में घूमे रैपर लिल नैस एक्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्रैमी पुरस्कार नामांकित रैपर लिल नैस एक्स, जोएल्बम ओल्ड टाउन रोड के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। अब वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार रैपर को लॉस एंजेलिस स्थित वेंचुरा बुलेवार्ड की सड़कों पर अर्ध नग्न अवस्था में घूमते पाया गया, जिस कारण वहां की स्थानीय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला। क्या है पूरा मामला गुरुवार की सुबह राहगीरों ने एक आदमी को सिर्फ अंडरवियर और काउबॉय बूट पहने देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया। लॉस एंजिल्स पुलिस के प्रवक्ता चार्ल्स मिलर ने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें सुबह 6 बजे के करीबस्टूडियो सिटी इलाके में वेंचुरा बुलेवार्ड पर घूमते हुए पाया। आगे उन्होंने कहा कि जब वहां पुलिस पहुंची तो व्यक्ति ने उनपर हमला किया, जिस कारण से उन्हें हिरासत में ले लिया गया। TMZ के वीडियो फुटेज के अनुसार उस आदमी का नाम लिल नैस एक्स बताया गया है। यह खबर भी पढ़ें:Alia Bhatt:बहन शाहीन और उनके बॉयफ्रेंड ईशान के साथ बीच वेकेशन पर गईं आलिया, मां सोनी राजदान भी हुईं शामिल पुलिस पहले अस्पताल ले गए चार्ल्स मिलर ने बताया कि वहीं पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सड़क पर घूम रहे शख्स को ड्रग केओवरडोजसंदेह होने पर उन्हें पहले अस्पताल ले गए। उनकी हालत के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और जेल ले जाया गया। हालांकि, आपको बताते चलें कि लिल नैस एक्स के प्रतिनिधियों द्वारा इस मामले पर अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है। कौन हैं लिल नास एक्स अटलांटा के 26 वर्षीय रैपर और गायक लिल नैस एक्स को 2018 के अपने सबसे प्रसिद्ध एल्बम "ओल्ड टाउन रोड" के लिए जाना जाता है। यह गाना दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा रैपर को साल 2021 में आएमोंटेरो एल्बम के लिए ग्रैमी पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 12:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lil Nas X: लॉस एंजेलिस की सड़कों पर अर्ध नग्न अवस्था में घूमे रैपर लिल नैस एक्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार #Entertainment #National #LilNasX #RapperLilNasX #LilNasXArrested #SubahSamachar