Rapper Vedan Arrested: दुष्कर्म मामले में रैपर वेदान गिरफ्तार, मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, होगी पूछताछ

हीरादास मुरली उर्फ रैपर वेदान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आज बुधवार को वेदान की गिरफ्तारी दुष्कर्म से संबंधित मामले में हुई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक थ्रिक्काकारा पुलिस ने घंटों पूछताछ के बाद औपचारिक रूप से वेदान की गिरफ्तारी दर्ज की। हालांकि, उनके जल्द ही रिहा होने की उम्मीद है, क्योंकि पिछले महीने के आखिर में केरल उच्च न्यायालय ने उन्हें इस मामले में अग्रिम जमानत दे दी थी। जमानत पर होगी रिहाई एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'वेदान की गिरफ्तारी दर्ज कर ली गई है। अब उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है। उसके बाद, कुछ और पूछताछ की जाएगी और जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया जाएगा'।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 10, 2025, 13:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rapper Vedan Arrested: दुष्कर्म मामले में रैपर वेदान गिरफ्तार, मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, होगी पूछताछ #Entertainment #National #RapperVedanArrested #RapperHirandasMurali #SubahSamachar