Firozabad: दुष्कर्म के आरोपी ने पुलिस हिरासत में किया खुद को लहूलुहान, कोर्ट रूम के बाहर मच गई अफरातफरी

फिरोजाबाद में दुष्कर्म के एक आरोपी ने बुधवार दोपहर कोर्ट रूम से बाहर निकलते वक्त पुलिस हिरासत में खुदकुशी की कोशिश की। आरोपी राजू ने अपनी जींस की पैंट के बटन के नुकीले हिस्से से अपनी गर्दन पर वार किया। हालांकि, पुलिसकर्मियों की त्वरित कार्रवाई से उसे बचा लिया गया। राजू निवासी रामनगर को लाइनपार थाना पुलिस उसके खिलाफ एक महिला द्वारा सोमवार को कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराए दुष्कर्म की प्राथमिकी में गिरफ्तारी कर बुधवार दोपहर को रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में लेकर गई थी। कोर्ट ने उसकी पुलिस अपील पर रिमांड मंजूर कर ली। इसके बाद पुलिस राजू को कोर्ट रूम से लेकर बाहर निकल रही थी। गेट के पास ही राजू के परिजन खड़े थे। परिजन के सामने पुलिस हिरासत में राजू ने अपनी जींस की पैंट में लगे बटन को निकाला, और उसके नुकीले हिस्से को अपनी गर्दन में घोंप लिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल राजू के हाथ से बटन को छीना गया और उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। उपचार के बाद राजू की हालत में सुधार हो गया। लाइनपार थाना अध्यक्ष रमित कुमार आर्य ने बताया कि आरोपी राजू अब सुरक्षित है और उसका इलाज कराया गया है। घटना के संबंध में संबंधित उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 15:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad: दुष्कर्म के आरोपी ने पुलिस हिरासत में किया खुद को लहूलुहान, कोर्ट रूम के बाहर मच गई अफरातफरी #CityStates #Firozabad #UpPolice #SubahSamachar