Ranvir Shorey: भेजा फ्राई से तिलती तक, इन फिल्मों में रणवीर ने निभाए दमदार रोल; अमिताभ-सलमान संग किया काम

अमिताभ बच्चन, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे दिग्गज सितारों के साथ काम कर चुके अभिनेता रणवीर शौरी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने अपने सिनेमाई करियर मेंऐसी कई फिल्में की हैं, जिन्हें दर्शक सिर्फ अभिनेता की एक्टिंग की वजह से जानते हैं। आज 18 अगस्त को रणवीर शौरी अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर हम आपको बताएंगे अभिनेता की प्रोफेशनल लाइफ, लव लाइफ और फिल्मों में निभाए गए शानदार किरदारों के बारे में।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 18, 2025, 10:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ranvir Shorey: भेजा फ्राई से तिलती तक, इन फिल्मों में रणवीर ने निभाए दमदार रोल; अमिताभ-सलमान संग किया काम #Entertainment #National #RanvirShorey #RanvirShoreyBirthday #RanvirShoreyMovies #RanvirShoreyBestRoles #SubahSamachar