Deoria News: क्राॅस कंट्री में गोरखपुर के रंजीत और गाजीपुर की प्रियांशु बनीं विजेता

पैकौली। पैकौली क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में पवहारि महाराज राज्य स्तरीय क्रास कंट्री दस व तीन किमी रेस प्रतियोगिता रविवार को पैकौली कुटी पर आयोजित की गई। इसमें पुरुष से गोरखपुर के रंजीत कुमार पटेल प्रथम, बनारस के चंदन कुमार राजभर द्वितीय व कानपुर के पंकज यादव तृतीय स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में गाजीपुर की प्रियांशु प्रथम, आजमगढ़ की किरन द्वितीय व मऊ की स्नेहा राजभर तृतीय स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग के दस किमी रेस सुबह दस बजे पैकौली कुटी से प्रारंभ हुई, जो सुरौली, मझगावा, बहोरवा, हरैया से कतरारी होते हुए वापस कुटी पर पहुंची, जबकि महिला वर्ग का रेस कुटी से प्रारंभ होकर सुरौली से पुन: कुटी पर पहुंचकर समाप्त हुआ। रेस का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्र के ग्राम अगया निवासी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व आईआरएस व्रिकेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह के आयोजन से गांव में छिपी हुई प्रतिभाएं निकलकर सामने आती हैं। इस तरह के आयोजन की देन है कि हमारे क्षेत्र के राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी हैं। खेल में कोई जाति, धर्म नहीं होता है। सभी खिलाड़ी समान होते हैं। प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ी को मंजिल मिलती है, लेकिन हारने वाले को हार नहीं माननी चाहिए उसे और मेहनत करने की जरूरत है। कहा कि इसी छोटे मैदान से हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं। विशिष्ट अतिथि हरेंद्र जायसवाल, जयश्री यादव व अरविंद कुमार शाही ने कहा कि खेल में कोई हारता तो कोई जीतता, इससे घबराना नहीं चाहिए, जो निरंतर मेहनत करता है वही विजेता बनता है और नाम रोशन करता है। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में कानपुर, वाराणसी, कन्नौज, लखनऊ, इलाहाबाद, अयोध्या, बलिया, कुशीनगर, संतकबीर नगर, सिवान सहित विभिन्न जिलों के 113 धावक और महिला वर्ग में 30 धावकों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि ने पहला प्राप्त करने वाले रंजीत कुमार टीवी व 5100 रुपये नकद, दूसरे स्थान पर रहे चंदन को साइकिल व 2100 रुपये नकद, तीसरे स्थान पर रहे पकंज कुमार को मिक्सर मशीन व 2100 रुपये नकद, चौथे स्थान पर रहे जुगुनू कुमार को टेबल फैन व 1100 रुपये नकद, पांच स्थान पर रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 10, 2025, 01:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Deoria news



Deoria News: क्राॅस कंट्री में गोरखपुर के रंजीत और गाजीपुर की प्रियांशु बनीं विजेता #DeoriaNews #SubahSamachar