Ranji Trophy: उत्तर प्रदेश-ओडिशा का मैच हुआ ड्रॉ, मयंक अग्रवाल ने लगाया दोहरा शतक, कर्नाटक को हुआ फायदा

उत्तर प्रदेश और ओडिशा के बीच शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी का ग्रुप मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पहली पारी 136 रन की बढ़त लेने के आधार पर उत्तर प्रदेश को तीन अंक हासिल हुए, ओडिशा को एक अंक मिला। पहली पारी में 47 रन देकर पांच विकेट लेने वाले उत्तर प्रदेश के कुणाल यादव को मैन ऑफ द मैच दिया। ओडिशा ने पहली पारी में 226 रन बनाए थे। जवाब में प्रियम गर्ग (122) और रिंकू सिंह (108) के शतकों की मदद से उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 362 रन बनाकर बढ़त हासिल की। ओडिशा ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 335 रन बनाए। ओडिशा के कप्तान शुभांशु सेनापति ने 145 रन की शतकीय पारी खेली। उत्तर प्रदेश के लिए दूसरी पारी में सौरभ कुमार ने दो विकेट चटकाए। केरल और कर्नाटक के बीच मैच ड्रॉ दूसरी ओर, केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच ड्रॉ रहने से कर्नाटक को तीन अंक का फायदा हुआ। कर्नाटक की टीम ने अपनी बढ़त को 143 रन तक बढ़ाया और अपने स्कोर में 75 रन और जोड़े। उसने नौ विकेट पर 485 रन बनाए। भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल ने 360 गेंद पर 208 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 17 चौके और पांच छक्के लगाए। केरल के बल्लेबाजों ने 51 ओवरों में 4 विकेट पर 96 रन बनाकर कर्नाटक को जीत से वंचित कर दिया। मैच ड्रॉ पर समाप्त पर हुआ। पहली पारी में बढ़त के आधार पर कर्नाटक को तीन अंक मिले। राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को हराया जोधपुर में राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 167 रनों से रौंद दिया और गोवा ने नई दिल्ली में सेना की टीम पर शानदार पारी की जीत दर्ज की। पुडुचेरी के खिलाफ झारखंड ने 10 विकेट से जीत हासिल की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 22:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ranji Trophy: उत्तर प्रदेश-ओडिशा का मैच हुआ ड्रॉ, मयंक अग्रवाल ने लगाया दोहरा शतक, कर्नाटक को हुआ फायदा #CricketNews #International #RanjiTrophy #UttarPradeshVsOdisha #UttarPradesh #Odisha #RanjiTrophyMatch #MayankAgarwal #MayankAgarwalDoubleCentury #KarnatakaVsKerala #Karnataka #Kerala #SubahSamachar