'निर्भया सिर्फ एक मामला नहीं था, ऐसे रोज हो रहा है'; महिलाओं की स्थिति पर रानी मुखर्जी ने जताई चिंता
फिल्म 'मर्दानी' की कहानी शिवानी शिवाजी रॉय की थी। वह एक ऐसी पुलिस अफसर है, जो एक गुमशुदा किशोरी की तलाश करते करते मानव तस्करी जैसे संगठित अपराध की खौफनाक दुनिया तक पहुंच जाती है। इसके बाद साल 2019 में 'मर्दानी 2' आई। अब 'मर्दानी 3' जल्द ही रिलीज होने वाली है। हाल ही में अमर उजाला से बातचीत में रानी मुखर्जी ने इस पूरे सफर पर खुलकर बात की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 15:02 IST
'निर्भया सिर्फ एक मामला नहीं था, ऐसे रोज हो रहा है'; महिलाओं की स्थिति पर रानी मुखर्जी ने जताई चिंता #Bollywood #Entertainment #CelebsInterviews #National #RaniMukerji #RaniMukerjiExclusiveInterview #Mardaani3 #Mardaani3ReleaseDate #रानीमुखर्जी #रानीमुखर्जीकाइंटरव्यू #SubahSamachar
