Maharajganj News: जी-20 शिखर सम्मेलन के लोगो की बनाई रंगोली

पंचायत इंटर कॉलेज परतावल बाजार में हुई संगोष्ठीपरतावल। पंचायत इंटर कॉलेज परतावल बाजार की छात्राओं की ओर से जी-20 शिखर सम्मेलन के लोगो की रंगोली बनाई। विद्यालय में इस विषय पर संगोष्ठी भी आयोजित हुई।प्रधानाचार्य डॉ. दीनबंधु शुक्ल की ओर से जी-20 समूह के गठन और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि समावेशी, न्याय संगत और सतत विकास की केंद्रीकृत भावना के साथ इस बार जी-20 सम्मेलन भारत में आयोजित किया जा रहा है। इसके माध्यम से महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ्य, कृषि विकास और शिक्षा के उत्थान पर कार्ययोजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह भारत का सौभाग्य है कि इस सम्मेलन के आयोजन की मेजबानी देश को प्राप्त हुई है। यह आयोजन देश की अर्थव्यवस्था के विकास में सहायक सिद्ध होगा। इसके माध्यम से भारतीय परंपरा और लोक संस्कृति का वैश्विक स्तर पर प्रचार होगा। संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि जी-20 के सदस्य देशों के मध्य आपसी व्यापार एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान में यह सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान नबी आलम अंसारी, अजीत श्रीवास्तव, दीपंकर पांडेय, डॉ. अंशुमान त्रिपाठी, रामप्रीत, धर्मेंद्र त्रिपाठी, विनोद राव, इजहार अशरफ, सौरभ पाठक, अरविंद कुमार, विनय यादव आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 01:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharajganj News: जी-20 शिखर सम्मेलन के लोगो की बनाई रंगोली #MahrajganjNews #EducationNews #SubahSamachar