रेंजर्स-रोवर्स शिविर : तंबू निर्माण में डेजी टोली को पहला स्थान
जीएफ कॉलेज में शिविर का समापन, अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईंसंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। जीएफ कॉलेज में रेंजर्स-रोवर्स शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने रंगोली सजाने के साथ तंबू निर्माण किया। सबसे सुंदर तंबू सजाने वाली डेजी टोली को प्रथम स्थान मिला।शिविर के समापन पर जिला स्काउट ट्रेनिंग कमिश्नर करुण कुमार पांडे ने तंबू निर्माण कराया। दीक्षा के साथ रोवर्स-रेंजर्स, प्रवेश शिविर व निपुण शिविर का समापन हुआ। तंबू निर्माण प्रतियोगिता में डेजी टोली प्रथम, ट्यूलिप टोली द्वितीय और रोज टोली तृतीय रही। फूड प्लाजा प्रतियोगिता में डेजी टोली प्रथम, रोज टोली द्वितीय, ट्यूलिप टोली तृतीय रही। प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता में ट्यूलिप टोली प्रथम, रोज टोली द्वितीय और डेजी टोली तृतीय रही। निर्णायक मंडल में डॉ.आयशा जेबी, डॉ.जमील अहमद खान, डॉ.मोहम्मद काशिफ नईम शामिल रहे। रोवर्स प्रभारी डॉ.मोहम्मद तुफैल खान, रेंजर्स प्रभारी डॉ.हिना, प्रो.फैयाज अहमद, प्रो.मोहम्मद साजिद खान, डॉ. मोहम्मद शोएब, डॉ.मंसूर अहमद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 17:42 IST
रेंजर्स-रोवर्स शिविर : तंबू निर्माण में डेजी टोली को पहला स्थान #Rangers-RoversCamp:DaisyTeamSecuredFirstPlaceInTentPitching. #SubahSamachar
