विद्यालय के पास खुलने जा रही शराब की दुकान...ग्रामीणों के साथ बच्चे भी विरोध में उतरे

फतेहाबाद के डौकी के गांव पूठा झील में सरकारी स्कूल के पास प्रस्तावित शराब ठेका का विरोध शुरू हो गया है। सोमवार को दोपहर ग्रामीणों के साथ विद्यालय के बच्चों ने भी विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानाध्यापक रामशंकर यादव ने बताया कि विद्यालय से मात्र लगभग 20 मीटर की दूरी पर प्रस्तावित शराब की दुकान है। जो कि विद्यालय के काफी नजदीक है। अगर यहां पर शराब का ठेका खोला जाता है तो बच्चों पर काफी बुरा असर पड़ेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 21:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


विद्यालय के पास खुलने जा रही शराब की दुकानग्रामीणों के साथ बच्चे भी विरोध में उतरे #SubahSamachar