रणबीर कपूर की रॉकस्टार ने पूरे किए 14 साल, नरगिस फाखरी और डायरेक्टर इम्तियाज ने साझा की पुरानी यादें
फिल्म रॉकस्टार एक कल्ट मूवी है, जिसे लेकर फैंस के बीच आज भी एक अलग क्रेज बना हुआ है। इस फिल्म को अब 14 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने एक पोस्ट साझा की। साथ ही इम्तियाज अली ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फिल्म रॉकस्टार से जुड़ी कुछ फोटोज, वीडियो री-शेयर किए हैं। नरगिस फाखरी ने शेयर की पुरानी तस्वीरें फिल्म रॉकस्टार की एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की। इसमें रणबीर कपूर के साथ फिल्म से जुड़ी कई पुरानी तस्वीरें शेयर की। फैंस ने भी इन तस्वीरों को पसंद किया है। वह साथ ही एक कैप्शन भी लिखती हैं, कुछ फिल्में सिर्फ कहानी नहीं कहती हैं, वे एक पेंटिंग की तरह यादगार बन जाती हैं। View this post on Instagram A post shared by Nargis Fakhri Team (@teamnargisfakhri) इम्तियाज ने भी फिल्म से जुड़ी यादें ताजा की नरगिस फाखरी के अलावा डायरेक्टर इम्तियाज अली ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस की भेजी फोटो, वीडियो पोस्ट की हैं। इनमें फिल्म रॉकस्टार से जुड़ी कई यादों को साझा किया गया है। इम्तियाज ने अब तक जितनी भी फिल्में बनाईं, उनमें से राॅकस्टार ने दर्शकों पर सबसे ज्यादा असर छोड़ा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 20:39 IST
रणबीर कपूर की रॉकस्टार ने पूरे किए 14 साल, नरगिस फाखरी और डायरेक्टर इम्तियाज ने साझा की पुरानी यादें #Bollywood #Entertainment #National #RanbirKapoor #MovieRockstar #Rockstar14Years #ActressNargisFakhri #NargisFakhri #DirectorImtiaz #SubahSamachar
