रणबीर कपूर ने की फ्लाइंग किस तो बिना कुछ बोले कार में बैठीं आलिया, दिवाली के बाद एयरपोर्ट पर नजर आया कपल
बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। दिवाली की रौनक खत्म होते ही यह जोड़ी मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई, जहां दोनों ने अपनी सादगी और सहजता से फैन्स का दिल जीत लिया। इस दौरान रणबीर काफी अच्छे मूड में नजर आए। एयरपोर्ट पर दिखा कूल और कंफर्टेबल स्टाइल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार दोनों ने ग्लैमर से ज्यादा सादगी। रणबीर जहां काले रंग की हुडी और कैजुअल ट्रैक पैंट्स में दिखे, वहीं आलिया ने सफेद ओवरसाइज्डस्वेटशर्ट और लूजपैंट्स पहनीं। दोनों ने बिना मेकअप के सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक में पैपराजी का अभिवादन किया। रणबीर ने मुस्कुराते हुए दूर से कैमरों की ओर हाथ हिलाया और फ्लाइंग किस दी, वहीं आलिया बिना कुछ बोले कार में बैठ गईं। View this post on Instagram A post shared by TAHIR JASUS007 (@tahirjasus)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 10:50 IST
रणबीर कपूर ने की फ्लाइंग किस तो बिना कुछ बोले कार में बैठीं आलिया, दिवाली के बाद एयरपोर्ट पर नजर आया कपल #Bollywood #Entertainment #National #RanbirKapoor #AliaBhatt #RanbirAliaAirportLook #RanbirAliaDiwaliCelebration #RanbirKapoorCasualLook #AliaBhattAirportStyle #RanbirAliaSpotted #SubahSamachar