रामपुर डूंगरपुर केस: कोर्ट में आजम खां ने जमा कराया एक हजार का हर्जाना, तत्कालीन विवेचक की दोबारा हुई गवाही

सपा नेता आजम खां के खिलाफ दर्ज डूंगरपुर बस्ती केस में बिजनौर में तैनात इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सोलंकी कोर्ट में पेश हुए। जहां उनकी गवाही पूरी हुई। कोर्ट में इससे पहले एक हजार रुपये का हर्जाना जमा कराया गया। इसके बाद उनकी गवाही हुई। अब इस मामले की सुनवाई दस नवंबर को होगी। गंज थाने में वर्ष 2019 में दर्ज डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने के नाम पर लूटपाट, मारपीट व चोरी के आरोप लग थे। इस मामले में सपा नेता आजम खां समेत कई लोगों को नामजद किया गया था। कोर्ट में इस मामले की विवेचना करने वाले तत्कालीन गंज थाने के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह सोलंकी की गवाही कराने के लिए प्रार्थना पत्र 29 अक्तूबर को दिया गया था। इस पर कोर्ट ने सपा नेता पर एक हजार रुपये का हर्जाना लगाते हुए गवाह को दोबारा तलब किया था। उनकी गवाही पहले ही हो चुकी थी। शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई हुई। बिजनौर के इंस्पेक्टर ने गवाही दी। एडीजीसी सीमा राणा ने बताया कि इस मामले में बिजनौर के इंस्पेक्टर की गवाही पूरी हो गई है। बताया कि इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से कोर्ट द्वारा लगाए गए एक हजार रुपये के हर्जाना को जमा कराया गया है। अब इस मामले की सुनवाई दस नवंबर को होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 19:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रामपुर डूंगरपुर केस: कोर्ट में आजम खां ने जमा कराया एक हजार का हर्जाना, तत्कालीन विवेचक की दोबारा हुई गवाही #CityStates #Rampur #UttarPradesh #Moradabad #AzamKhan #DungarpurBastiCase #RampurCourt #AzamKhanNews #AzamKhanCourtNews #AzamUpdate #SubahSamachar