Rampur: सास की हत्या में बहू को उम्र कैद की सजा, 24 बीघा जमीन की खातिर दिया था वारदात को अंजाम

रामपुर में जमीन की खातिर सास की हत्या करने के मामले में कोर्ट ने आरोपी बहू को दोषी करार देते हुए उम्र कैद और दस हजार रुपये जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है। सास की हत्या का यह मामला केमरी थाना क्षेत्र के कागानगला गांव से जुड़ा हुआ है। कागानगला निवासी रामकली की 24 नवंबर 2020 को उसकी ही बहू हीराकली ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। रामकली की हत्या की रिपोर्ट उसके घेवता अशोक की ओर से केमरी थाने में दर्ज कराई थी। आरोप था कि रामकली की 24 बीघा जमीन को उसकी बहू हीराकली अपने नाम कराना चाहती थी। रामकली ने इसका विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद हीराकली को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश करते हुए चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। बुधवार को एडीजे प्रथम संजीव कुमार तिवारी की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक शासकीय अधिवक्ता सीमा सिंह राणा की ओर से कई गवाहों के बयान दर्ज कराए और आरोपी को साथ ही कड़ी सजा देने की मांग रखी। बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने तर्क दिया कि आरोपी को झूठा फंसाया गया है। इसलिए उसे रिहा किया जाए। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने हीराकली को दोषी करार देते हुए उम्रकैद व दस हजार रुपये जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 22:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rampur: सास की हत्या में बहू को उम्र कैद की सजा, 24 बीघा जमीन की खातिर दिया था वारदात को अंजाम #CityStates #Rampur #RampurNews #RampurPolice #RampurCourt #SubahSamachar