Rampur Court: अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड मामले में 17 को फैसला संभव, बचाव पक्ष की अंतिम बहस पूरी
सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड मामले में बचाव पक्ष की बहस पूरी हो गई। अब इस मामले में फैसले के लिए 17 नवंबर की तारीख तय कर दी गई है। कोर्ट इस दिन अपना फैसला सुना सकती है। वहीं दूसरी तरफ यतीमखाना बस्ती मामले में गवाह के न आने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले की सुनवाई 12 नवंबर को होगी। सिविल लाइंस थाने में शहर विधायक आकाश सक्सेना की ओर से दो पैन कार्ड रखने का मामला वर्ष 2019 में दर्ज कराया गया था। इस मामले में सपा नेता आजम खां भी आरोपी हैं। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है।अभियोजन की ओर से अंतिम बहस पूरी की जा चुकी है,जबकि बचाव पक्ष की बहस होनी शेष थी। शुक्रवार को इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से सपा नेता के पक्ष में अधिवक्ताओं ने बहस की। यह बहस कई घंटे तक चली। इसके बाद यह बहस पूरी हो गई। अब इस मामले की सुनवाई 17 नवंबर को होगी। शहर विधायक के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की बहस पूरी हो गई है। अब इस मामले में 17 नंवबर को सुनवाई होगी। संभवत: कोर्ट इस दिन इस केस का फैसला सुना सकती है। वहीं दूसरी ओर सपा नेता आजम खां के खिलाफ दर्ज यतीमखाना बस्ती को खाली कराने के मामले में कोर्ट में सुनवाई होनी थी,लेकिन गवाह के न आने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले की सुनवाई 12 नवंबर को होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 20:20 IST
Rampur Court: अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड मामले में 17 को फैसला संभव, बचाव पक्ष की अंतिम बहस पूरी #CityStates #Rampur #UttarPradesh #Moradabad #RampurCourt #AbdullahAzam #TwoPanCardCase #SpLeaderAbdullahAzam #AbdullahAzamCase #UpAbdullahAzam #SubahSamachar
