Rampur: अमर सिंह मामले में आजम खां बरी, कैदी वाहन में बैठने से कर दिया था इनकार, वीसी से कोर्ट में हुए पेश

सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां दिवंगत सपा नेता अमर सिंह के परिवार पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में कोर्ट ने आजम खां को सबूतों के आभव में बरी कर दिया है। आजम खां ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू के दौरान राज्यसभा सदस्य रहे अमर सिंह की बेटियों को लेकर विवादित टिप्पणी कर की थी। इस मामले में अमर सिंह ने नोएडा से लखनऊ तक रैली निकाली थी, इसके बाद डीजीपी के आदेश पर लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया था। यह इंटरव्यू जौहर यूनिवर्सिटी में दिया गया था। पुलिस ने लखनऊ से यह केस रामपुर के अजीमनगर थाने में ट्रांसफर कर दिया था। पुलिस ने इसके बाद विवेचना आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया था। इसका ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा था। मंगलवार को इस केस में अंतिम बहस पूरी हो गई थी। अदालत ने निर्णय के लिए 28 नवंबर की तारीख मुकर्रर कर जेल में बंद आजम खां को कोर्ट ने व्यक्तिगत रूप से तलब किया था। 28 नवंबर को आजम खां जेल से ही कोर्ट में वीसी के माध्यम से जुड़े। इसके बाद कोर्ट ने सबूतों के आभाव में आजम खां को बरी कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 13:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rampur: अमर सिंह मामले में आजम खां बरी, कैदी वाहन में बैठने से कर दिया था इनकार, वीसी से कोर्ट में हुए पेश #CityStates #Rampur #UttarPradesh #Moradabad #AzamKhan #AzamKhanNews #AzamKhanJail #AmarSinghCase #UpGovernment #RampurJailAdministration #SubahSamachar