रामपुर: टेम्पो ने बाइक सवार पिता-पुत्र और भतीजे को रौंदा, तीनों की मौत; गलत दिशा से आ रहा था वाहन
रामपुर जिले के शहजादनगर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सड़क हादसे में पिता-पुत्र और भतीजे की जान चली गई। धमोरा चौकी क्षेत्र के मझरा लाडपुर गांव निवासी तीनों बाइक से मजदूरी करने रामपुर जा रहे थे। इसी दौरान गलत दिशा से आ रहे टेम्पो ने बाइक को टक्कर मार दी थी। जिससे यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान मानसिंह (45), उनके पुत्र सूरज (21) और भतीजे कल्याण (20) के रूप में हुई है। बताया गया कि सुबह तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर मजदूरी करने निकले थे। शहजादनगर क्षेत्र में मैंथा फैक्टरी के सामने मुरादाबाद की ओर से गलत दिशा में आ रहे टेम्पो ने तेज रफ्तार से बाइक को रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत से गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, हादसे के बाद पुलिस जब क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाने में जुटी थी, तभी उसी स्थान पर दूसरा हादसा हो गया। पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने आगे चल रहे एक वाहन में टक्कर मार दी। इस हादसे में हरदोई निवासी ट्रक चालक मोहम्मद रजा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 13:25 IST
रामपुर: टेम्पो ने बाइक सवार पिता-पुत्र और भतीजे को रौंदा, तीनों की मौत; गलत दिशा से आ रहा था वाहन #CityStates #Rampur #UttarPradesh #Moradabad #ThreeDeaths #DhamoraAccident #RampurPolice #RampurThreeDeaths #MoradabadDivisionPolice #RampurRoadAccident #SubahSamachar
