ध्वजारोहण समारोह: उल्लास में डूबी अयोध्या, गूंज रहे मंत्रोच्चार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम; हेलीकॉप्टर से निगरानी

यूपी के अयोध्या स्थित राम मंदिर में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह के उल्लास में रामनगरी डूबी हुई है। देश-दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं के साथ ही संत महंतों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम मंदिर के शिखर पर होने वाले ध्वजारोहण का उल्लास छाया हुआ है। संत और श्रद्धालु खुशी से सराबोर होकर नृत्य कर रहे हैं। जय श्रीराम का उद्घोष गूंज रहा है। श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर खुद को धन्य मान रहे हैं। ध्वजारोहण समारोह के दिन आम श्रद्धालुओं का प्रवेश राममंदिर में बंद रहेगा। 26 नवंबर को वीआईपी दर्शन नहीं होंगे। जबकि, आम श्रद्धालु राम मंदिर में जा सकेंगे। ध्वजारोहण के अगले दिन बड़ी संख्या में भक्तों के अयोध्या पहुंचने की संभावना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 16:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ध्वजारोहण समारोह: उल्लास में डूबी अयोध्या, गूंज रहे मंत्रोच्चार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम; हेलीकॉप्टर से निगरानी #CityStates #Ayodhya #Lucknow #UttarPradesh #RamMandir #FlagHoistingCeremony #AyodhyaCelebrations #SubahSamachar