Congress Vs BJP: 'संविधान नहीं, कांग्रेस खतरे में', राहुल गांधी के बयान पर रामदास अठावले ने साधा निशाना

दिल्ली में संविधान को लेकर छिड़ी राजनीतिक बहस उस समय और तेज हो गई जब केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राहुल गांधी के संविधान खतरे में वाले बयान पर सीधा हमला बोला। अठावले ने कहा कि देश का संविधान सुरक्षित है और किसी खतरे में नहीं, बल्कि असली खतरे में कांग्रेस पार्टी है। उन्होंने राहुल गांधी के आरोपों को बिना आधार और तथ्यहीन बताया। अठावले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संविधान और ज्यादा मजबूत हो रहा है। उन्होंने साफ कहा कि राहुल गांधी जनता को गुमराह कर रहे हैं। यह प्रतिक्रिया राहुल गांधी के उस बयान के बाद आई जिसमें उन्होंने दावा किया था कि हर भारतीय का संविधान खतरे में है। राहुल गांधी यह बात डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि (महापरिनिर्वाण दिवस) पर श्रद्धांजलि देने के दौरान कही थी। राहुल गांधी बोले- संविधान पर खतरा मंडरा रहा है राहुल गांधी ने कहा था कि बाबा साहेब आंबेडकर ने देश को संविधान दिया और यही संविधान आज खतरे में है, इसलिए इसे बचाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने एक्स पर भी पोस्ट कर कहा कि आंबेडकर के विचार उन्हें संविधान की रक्षा के लिए प्रेरित करते हैं। राहुल गांधी ने सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि देश में बराबरी, न्याय और गरिमा की भावना कमजोर की जा रही है। ये भी पढ़ें-संविधान की प्रस्तावना से हटें सेक्युलर-सोशलिस्ट शब्द, BJP सांसद ने राज्यसभा में पेश किया विधेयक अठावले ने कहा- राहुल गांधी तथ्यहीन बातें कर रहे हैं अठावले ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार संविधान को लेकर डर फैलाते हैं, लेकिन उनके दावे सच्चाई पर आधारित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि संविधान को खतरा बताकर कांग्रेस सिर्फ राजनीतिक सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रही है। अठावले ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र मजबूत है और सभी संस्थाएं संविधान के तहत ही काम कर रही हैं। उनके अनुसार, कांग्रेस की लगातार हार और टूटते जनाधार के कारण ही राहुल गांधी ऐसे बयान देते हैं। संविधान पर बहस से गरम हुई राजनीति राहुल गांधी और केंद्र सरकार के बीच संविधान को लेकर यह नई बहस आने वाले राजनीतिक समय को देखते हुए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस अपनी कमजोर स्थिति छिपाने के लिए संविधान का मुद्दा उठाती है, जबकि कांग्रेस का आरोप है कि सरकार संविधान की मूल भावना को कमजोर कर रही है। इन आरोप-प्रतिआरोपों के बीच संविधान एक बार फिर राजनीतिक केंद्र में आ गया है। अन्य वीडियो-

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 18:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Congress Vs BJP: 'संविधान नहीं, कांग्रेस खतरे में', राहुल गांधी के बयान पर रामदास अठावले ने साधा निशाना #IndiaNews #National #IndiaPolitics #ConstitutionDebate #RahulGandhi #RamdasAthawale #BjpVsCongress #AmbedkarEvent #ParliamentNews #PoliticalControversy #SubahSamachar