Ramcharitmanas Row: मौर्य पर कानूनी कार्रवाई करेगी विहिप, रामचरितमानस पर सपा नेता ने की थी अभद्र टिप्पणी

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) समाजवादी पार्टी के नेता स्वामीप्रसाद मौर्य पर कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है। संगठन ने कहा है कि मीम-भीम की राजनीति कर वोटों का लाभ लेने के लिए कुछ राजनीतिक दलों के नेता लगातार इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं, लेकिन अब इसे स्वीकार नहीं किया जायेगा और ऐसे नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संगठन ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव और कांग्रेस हिंदू विरोधी राजनीति करने का बड़ा दुष्परिणाम भुगत रहे हैं। इसके बाद भी यदि उन्हें राम के देश में राम का अपमान करने का परिणाम नहीं समझ आ रहा है, तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। विहिप नेता डॉ. सुरेंद्र जैन ने अमर उजाला से कहा कि कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा हिंदू समुदाय की भावनाओं के केंद्र में रहने वाली पुस्तकों और धार्मिक केंद्रों के बारे में लगातार नकारात्मक टिप्पणी की जा रही है। ऐसे नेताओं को हिंदुओं की भावनाएं आहत करने से पहले उन राजनीतिक दलों और नेताओं का हश्र ध्यान में रखना चाहिए, जिन्होंने वोट की लालच में अपने ही धर्म-समाज के विरुद्ध टिप्पणी की और इसके कारण उनकी राजनीति हमेशा के लिए समाप्त हो गई। उन्होंने कहा कि स्वामीप्रसाद मौर्य स्वयं एक ठुकराए हुए नेता हैं और केवल चर्चा में रहने के लिए इस तरह के अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी नेता स्वामीप्रसाद मौर्य की रामचरित मानस पर टिप्पणी को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए विहिप नेता ने कहा कि दलित-पिछड़ा समाज हिंदुत्व का झंडा फहराने में सबसे आगे रहा है। इस कारण उनकी टिप्पणी को उनके ही समुदाय के लोग स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन्हें रामचरित मानस की किसी पंक्ति से समस्या है, उन्हें विहिप के रामकथा कार्यक्रम में आकर अपनी शंकाओं-जिज्ञासाओं का समाधान करना चाहिए। विहिप स्वामी प्रसाद मौर्य पर कानूनी कार्यवाही करने पर भी विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस देश की पहचान राम से रही है। ऐसे में यदि कोई राम और कृष्ण के अस्तित्व पर प्रश्न करेगा, उसका अपना अस्तित्व स्वतः समाप्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय और उसकी आस्था के मुद्दों पर कोई नकारात्मक टिप्पणी स्वीकार नहीं की जाएगी। विहिप नेता ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के समय से ही कुछ लोग इस तरह की कोशिश करते रहे हैं, जिससे अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों को हिंदू धर्म से अलग किया जा सके। लेकिन बाबा साहब आंबेडकर ने संविधान के पहले पृष्ठ पर भगवान राम का चित्र अंकित कर इस कोशिश को ध्वस्त कर दिया था। उन्होंने कहा कि आज भी हिंदू समाज को तोड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अब भी यह कामयाब नहीं होगी। खालिस्तानी आतंकवाद के अड्डे बने कनाडा-ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मन्दिरों पर हुए हमलों पर टिप्पणी करते हुए विहिप नेता डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा कि कनाडा और ऑस्ट्रेलिया खालिस्तानी आतंकवाद के अड्डे बन गए हैं। पाकिस्तान की शह पर कुछ लोग इन देशों से भारत विरोधी एजेंडा चला रहे हैं। यहां से भारत और पीएम नरेंद्र मोदी के विरुद्ध षड्यंत्र किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विहिप मांग करता है कि सिख समुदाय के धर्मगुरु इनकी कड़ी निंदा करें और अपने समुदाय के युवाओं को इनके जाल में फंसने से बचाएं। यह सिख समुदाय, पंजाब और पूरे देश के हित में है। धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में खड़ा हुआ विहिप हिंदूवादी संगठन विहिप बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में खुलकर खड़ा हो गया है। संगठन ने कहा है कि मदर टेरेसा के नाम पर चमत्कार होने की बात को सही मानने वाले लोग पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुद्दे पर विरोध न करें। संगठन ने कहा है कि शास्त्री का विरोध केवल इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने सैकड़ो लोगों को उनके मूल हिंदू धर्म में लाने का काम किया। डॉ. सुरेंद्र जैन ने अमर उजाला से कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री धर्मांतरित लोगों की हिंदू धर्म में घर वापसी करा रहे हैं। यही कारण है कि बाबा बागेश्वर धाम सरकार पर लगातार हमला किया जा रहा है। लेकिन चूंकि, पूरा हिंदू समुदाय धीरेंद्र शास्त्री के साथ खड़ा हो गया है, उनका विरोध करने वाले अप्रासंगिक हो गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 15:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ramcharitmanas Row: मौर्य पर कानूनी कार्रवाई करेगी विहिप, रामचरितमानस पर सपा नेता ने की थी अभद्र टिप्पणी #IndiaNews #National #RamcharitmanasRow #Ramcharitmanas #Vhp #BageshwarDham #VishvaHinduParishad #SwamiPrasadMaurya #DrSurendraJain #DhirendraKrishnaShastri #SamajwadiParty #SubahSamachar