Basti News: शहर के रिंग रोड पर विकसित होगी रामायण सिटी

रिंग रोड के किनारे बसेगी रामायण सिटी, आवास का सपना होगा पूराबस्ती। हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना घर हो। शहरवासियों में खासकर मध्यम वर्ग के आशियाने का यह सपना जल्द पूरा हो सकता है। बस्ती विकास प्राधिकरण (बीडीए ) ने आवासीय योजनाओं को लांच करने की तैयारी कर ली है। शहर में रामायण सिटी को विकसित करने की योजना पर काम शुरू हो गया है। बीडीए सचिव कमलेश चंद्र ने इसका ब्लूप्रिंट तैयार करा रहे हैं। छह फरवरी को प्रस्ताव बीडीए बोर्ड की बैठक में इसे रखा जाएगा। रामायण सिटी को रिंग रोड पर बसाया जाएगा। इसके लिए भूमि तलाशी जा रही है। अपने शहर को बीडीए के मानक के अनुसार बनाने में अभी वक्त लगेगा। क्योंकि इसको लेकर आपत्तियां आने लगी हैं। अब इन स्थितियों को संज्ञान में लेकर बीडीए सचिव एडीएम वित्त एवं राजस्व कमलेश चंद्र ने बीडीए में नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। इसमें जरूरतमंदों के लिए आवास की व्यवस्था बनाई जा सकेगी। वहीं, नियोजित ढंग से विकास का जो मानक है उसे भी पूरा किया जा सकेगा। क्योंकि अब से करीब चार दशक पहले शहर में आवास विकास कालोनी विकसित हुई थी तब से लेकर अब तक यहां कोई भी आवासीय कालोनी का निर्माण नहीं हो सका है। ऐसे में रिंग रोड के आसपास के खाली जमीन का प्रयोग करने की योजना बीडीए बना रहा है। सबसे खास बात यह है कि प्रभु श्रीराम के उद्भव से जुड़े होने के नाते यहां रामायण सिटी स्थापित किया जाएगा। इसके लिए जमीन की जरूरत किसानों की जमीन संविदा पर बीडीए लेगा। इस जमीन पर रामायण के प्रमुख पात्रों राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, महावीर के नाम पर आवासीय योजना की कालोनी विकसित करने की तैयारी है। बोले सचिवबीडीए सचिव कमलेश चंद्र ने कहा कि रामायण सिटी प्रशासन का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जमीन की जरूरत पर भी कवायद की जा चुकी है। किसानों की जमीन लेकर उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा। यह नया शहर बीडीए के मानक के अनुसार विकसित किया जाएगा। बीडीए के छह फरवरी को प्रस्तावित बैठक में इसे रखा जाएगा। प्रभु श्रीराम का उद्भव स्थल है बस्ती का मखौड़ा धामअयोध्या के राजा दशरथ के पुत्र श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। प्रभु के जन्म का कारण अपने जिले की धरती मनवर के किनारे स्थित मखौड़ा धाम में हुए पुत्रेष्टि यज्ञ को माना जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Basti News: शहर के रिंग रोड पर विकसित होगी रामायण सिटी #RamayanCityWillBeMadeOnRingRoad #SubahSamachar