Kotdwar News: राम ने तोड़ा शिव धनुष, सीता ने राम के गले में डाली वरमाला

कोटद्वार। श्री रामलीला कमेटी मालवीय उद्यान की रामलीला में सूर्य कला सागर मुरादाबाद के कलाकारों ने धनुष यज्ञ से लेकर परशुराम लक्ष्मण संवाद तक की लीला का मंचन किया गया। शिव धनुष के टूटते ही सीता ने राम के गले में वरमाला डाली। जिसके बाद पूरा पंडाल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।रामलीला कमेटी मालवीय उद्यान की रामलीला का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मेयर शैलेंद्र सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि सिडकुल के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, सर्राफ कारोबारी अनिल भोला, विभू ग्रोवर, अधिवक्ता शरत चंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। रामलीला की शुरुआत सीता स्वयंवर के दृश्य से शुरू हुई। जिसमें देश विदेश के राजाओं ने प्रतिभाग किया। एक-एक कर सभी राजाओं ने शिव धनुष को उठाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफल नहीं हुआ। अंत में गुरु विश्वामित्र की आज्ञा पाकर भगवान राम शिव का धनुष उठाते हैं और प्रत्यंचा चढ़ाते ही शिव धनुष टूट जाता है। धनुष टूटते ही सीता भगवान राम के गले में वर माला डाल देती है। इस दौरान रावण बाणासुर संवाद और परशुराम लक्ष्मण संवाद का भी मंचन किया गया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, हरीश बहरानी, सुनील गाेयल, प्रमोद रावत, दिनेश अग्रवाल, संजीव बंसल आदि मौजूद रहे।.भरत मिलाप का दृश्य देखकर दर्शक हुए भावुकगढ़ श्री रामलीला कमेटी की रामलीला में भरत मिलाप एवं राम-लक्ष्मण व सीता का पंचवटी में प्रवेश लीला का मंचन किया गया। राम भरत मिलाप का दृश्य देखकर दर्शक भावुक हो उठे। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुशील काला, उपाध्यक्ष संदीप नैनवाल, कोषाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह बिष्ट, बलवंत नेगी, आशाराम, बेताल नेगी, श्याम सुंदर, दिनेश जुयाल, जानकी प्रसाद द्विवेदी, नागेंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।.सीता हरण के दृश्य ने दर्शकों को किया भाव विभोरश्री बाल रामलीला कमेटी के सिद्धबली मार्ग स्थित मंच पर चल रही रामलीला के आठवें दिन का उद्घाटन मेयर शैलेंद्र रावत, उद्योगपति अनिल कंसल व इफ्को के डायरेक्टर उमेश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया। रामलीला की शुरुआत सूपर्णखा के पंचवटी में प्रवेश के दृश्य के साथ हुई। सूर्पणखा वहां राम लक्ष्मण को देखकर उनपर मोहित हो जाती है और विवाह का प्रस्ताव करती है। दोनों भाइयों द्वारा विवाह का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर क्रोधित सूर्पणखा सीता पर हमला करने का प्रयास करती है। इस बीच राम का इशारा पाते ही लक्ष्मण उसके नाक व कान काट देते हैं। रोती बिलखती सूर्पणखा अपने भाई खर और दूषण के पास जाती है। राम और लक्ष्मण के हाथों दोनों भाई युद्ध में मारे जाते हैं। इसके बाद सूर्पणखा रावण के पास जाती है। रावण मारीच की मदद से सीता का हरण कर लेते हैं। इस अवसर पर राम प्रकाश शर्मा, विपिन गुप्ता, दीनानाथ भाटिया, अजय अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, गुमान सिंह थापा, पार्षद विपिन डोबरियाल, संजय रावत, संजय मित्तल, नितिन गुप्ता, विजय लखेड़ा, संजय शर्मा, विनय भाटिया आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 22:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: राम ने तोड़ा शिव धनुष, सीता ने राम के गले में डाली वरमाला #KotdwarNews #Kotdwar #Moradabad #Sidkul #News #CulturalEvent #Ramleela #ReligiousFestival #StagePerformance #PublicGathering #CommunityParticipation #TraditionalArts #HinduMythology #LocalAdministrationSupport #AudienceEmotionalResponse #IndianCulture #SubahSamachar