Ram Rahim: आज जेल से बाहर आ सकता है राम रहीम, 40 दिन की पैरोल मांगी, सिरसा डेरे में रहने की इच्छा

साध्वी यौन शोषण और पत्रकार छत्रपति रणजीत सिंह की हत्याकांड में सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह शुक्रवार को जेल से बाहर आ सकता है। डेरामुखी ने आवेदन देकर 40 दिन की पैरोल व सिरसा डेरा में रहने की अनुमति मांगी है। जेलमंत्री का कहना है कि डेरामुखी का आवेदन आया है। हमने पत्र आगे भेज दिया है। अब कमिश्नर तय करेंगे कि क्या करना है। डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गद्दीनशीन संत शाह सतनाम महाराज का 25 जनवरी को अवतार दिवस मनाया जाता है। इस दिन डेरा में भंडारा और सत्संग का भी आयोजन किया जाएगा। उम्मीद है कि मंजूरी और पैरोल मिली तो इसी कार्यक्रम में डेरामुखी शामिल हो सकता है। इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इसके चलते डेरामुखी गुरमीत सिंह ने 40 दिन की पैरोल का आवेदन भेजा है। अब प्रशासन और सरकार मंथन कर रहे हैं। इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि क्या करना है। सूत्र बताते हैं कि डेरामुखी इस बार सिरसा डेरा आना चाहता है लेकिन फैसला सरकार को करना है। सूत्रों की माने तो डेरामुखी को 20 जनवरी को पैरोल की मंजूरी मिल सकती है। मंजूरी मिलते ही डेरामुखी बाहर आ जाएगा। पैरोल मिलने पर डेरामुखी कहां रहेगा, इस बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। दूसरी ओर सिरसा डेरा में तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। डेरा की ओर जाने वाले सभी रास्तों की सजावट की जा रही है और सफाई भी की जा रही है। डेरामुखी ने किया था 13वें पत्र में इशारा डेरामुखी ने 30 दिसंबर को जेल से पत्र लिखा। 1 जनवरी को डेरा में आयोजित सत्संग के दौरान इस पत्र को पढ़कर सुनाया गया। इस पत्र में डेरामुखी ने बाहर आने का इशारा भी किया है। उन्होंने लिखा है कि परमपिता परमात्मा आपकी जायज मांग जल्द पूरी करे। उन्होंने पिछली पैरोल का भी इसमें जिक्र किया गया था। डेरामुखी की ओर से आवेदन आया है। 40 दिन की पैरोल मांगी गई है। हमने पत्र आगे फारवर्ड कर दिया है। अब कमिश्नर तय करेंगे कि क्या करना है। - रणजीत सिंह, जेल मंत्री, हरियाणा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 01:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ram Rahim: आज जेल से बाहर आ सकता है राम रहीम, 40 दिन की पैरोल मांगी, सिरसा डेरे में रहने की इच्छा #CityStates #Chandigarh #Haryana #National #RamRahimParole #RamRahimLatestNews #RamRahimNewsToday #HaryanaNews #HaryanaLatestNews #रामरहीम #RamRahimParoleToday #सुनारियाजेल. #SubahSamachar