Ram Mandir: पांच वर्षों की अविराम साधना से खड़ा हुआ सनातन का शिखर, 1400 करोड़ की लागत से बना रामलला का आशियाना
पांच साल की निरंतर तपस्या, तकनीक और श्रम-साधना के बाद लगभग 1400 करोड़ रुपये की लागत से भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर पूर्णता को प्राप्त कर चुका है। राम मंदिर के शिखर पर आज मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने केसरिया धर्म ध्वज फहराया। मंदिर निर्माण की यात्रा आसान नहीं रही। भूमि पूजन पांच अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किया था और उस शुभ क्षण से लेकर आज तक निर्माण एक भी दिन नहीं रुका।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 07:32 IST
Ram Mandir: पांच वर्षों की अविराम साधना से खड़ा हुआ सनातन का शिखर, 1400 करोड़ की लागत से बना रामलला का आशियाना #CityStates #RamMandir #Ayodhya #Lucknow #UttarPradesh #AyodhyaRamMandir #SubahSamachar
